ब्लैक गाउन में दिखना है स्टाइलिश ,तो जाह्नवी कपूर से लें इंस्पिरेशन : Janhvi kapoor look
एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की गाउन में नजर आ रही है। तो चलिए जाह्नवी कपूर के पार्टी वियर लुक से इंस्पिरेशन लेते है। जोकि आपको जरूर पसंद आएगा।
Janhvi Kapoor Look: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ब्लैक गाउन में बला सी खूबसूरत नजर आती है। एक्ट्रेस की ड्रेसिंग सेंस कमाल की है नाइट पार्टी के लिए ब्लैक गाउन आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती है। पार्टी के लिए आप भी इस तरह के आउटफिट को चुन सकती है।
फिल्म इंडस्ट्री में जाह्नवी कपूर ने खुद को साबित कर दिखाया है। अभिनय के अलावा वो अपने फैशन सेंस और फिटनेस के लिए भी इंडस्ट्री में मशहूर है। हाल में ही अदाकारा ने सोशल मीडिया पर अपनी चंद तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की गाउन में नजर आ रही है। तो चलिए जाह्नवी कपूर के पार्टी वियर लुक से इंस्पिरेशन लेते है जोकि आपको जरूर पसंद आएगा।
Also read : परिणीति के ब्लैक आउटफिटस के साथ अपनी वार्डरोब को दें नया स्टेटमेंट
ब्लैक कलर की शादी देगा परफेक्ट लुक
अगर आप नाइट पार्टी के लिए ड्रेस को लेकर कन्फ्यूज है तो ऐसे में हम आपकी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए चंद आउटफिट सजेस्ट रहे है।जोकि पहन कर आप पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं।ब्लैक कलर के स्लीवलेस गाउन का एक अलग ही चार्म है। इस गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन ये आपके लुक को काफी आकर्षक बनाती है।इसके साथ ड्रेस में हाई स्ट्रिप है।
जाह्नवी कपूर के साइड स्लिट को ग्लैमरस गाउन देखने में काफी आकर्षक है ये उनके ऊपर काफी खबूसूरत लग रही है। एक्ट्रेस ने इस दौरान डार्क गनमेटल मेकअप कर रखा था।वही लुक को कंप्लीट करने के लिए स्लीथिंग सिल्वर हिल्स और सॉफ्ट बेबी लॉन्ग लॉक्स से कंप्लीट किया था।
ग्लिटर ड्रेस से महफिल जमाए
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इस फोटो में ग्लिटर ड्रेस पहन रखा है इसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही है।आजकल ये ड्रेस काफी ट्रेंड में है और खास तौर पर नाइट पार्टी के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। इस तरह की ड्रेस पहनकर खुद को कंफर्टेबल महसूस करेंगे।इस बीच इन्होंने हेयर को हाई पोनीटेल स्टाइल किया था।मेकअप का जिक्र करे तो डार्क ब्राउन लिप शेड के साथ स्मोकी आई मेकअप किया था।
येलो गाउन से करे ट्विन
इस फोटो में जान्हवी येलो गाउन के लिबास में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के ऊपर ये लोग गाउन काफी जच रहा है ये साइड कट स्कर्ट है। एक्ट्रेस ने ओपन हेयर के साथ इयररिंग्स पहन रखे हैं।वही मेकअप का जिक्र करे तो इन्होंने लाइट शेड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप पार्टी में जाने के लिए आउटफिट को लेकर कंफ्यूजन में है तो आप पार्टी के लिए येलो गाउन को ट्राई कर सकते है ये आपके ऊपर काफी सूट करेंगी।
बेज को ऑर्ड स्टाइल साड़ी लुक
जान्हवी की इन तस्वीरों को गौर करे तो इन्होंने बेज को ऑर्ड स्टाइल साड़ी बेहद खूबसूरती से पहन रखी है। एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा। इन्होंने नेकलेस डार्क शेडलिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। आप चाहे तो साड़ी के साथ इस तरह से खुद को तैयार कर सकते हैं। ये तमाम वेडिंग फंक्शन के लिए आइडियल साड़ी वियर लुक है।
