पार्टी के लिए ब्लैक साड़ी को इस तरह करें स्टाइल: Black Saree Style
Black Saree Style

ब्लैक साड़ी को इस तरह करें स्टाइल

ब्लैक साड़ी हर महिला की खूबसूरती को बढ़ाता है। आइए जानते हैं इस तरह की खूबसूरत साड़ी को किस तरह करें वियर-

Black Saree Style: शायद ही आप में से कोई ऐसा हो, जिसके वार्डरोब में ब्लैक रंग का कोई कपड़ा न हो। खासतौर पर जिन महिलाओं को साड़ी पहनना पसंद होता है, उनके वार्डरोब में आपको एक न एक ब्लैक रंग की साड़ी जरूर दिख जाएगी। ब्लैक रंग काफी क्लासी होता है, इसलिए अधिकतर लोगों को ब्लैक पसंद होता है। वहीं, इसका ट्रेंड कभी भी नहीं जाता है। मार्केट में ब्लैक रंग के कई पैटर्न्स और डिजाइन्स आसानी से मिल भी जाती हैं। इसलिए न चाहते हुए भी कभी न कभी ब्लैक रंग का ड्रेस हम अपने घर ले ही आते हैं।

अगर आप ब्लैक रंग की साड़ी पहनने जा रही हैं या फिर ब्लैक रंग की साड़ी खरीद रही हैं, तो इससे पहले ब्लैक साड़ी पहनने को लेकर कुछ टिप्स जान लें, ताकि आप दूसरों से अलग नजर आएं। आज हम आपको इस लेख सेलिब्रिटीज के लुक से इंस्पिरेशन लेते हुए ब्लैक साड़ी को स्टाइल करने का टिप्स बताएंगे। आइए जानते हैं ब्लैक साड़ी में कैसे दिखें बला की खूबसूरत?

सहाबहार है ब्लैक-गोल्डन स्ट्रिप साड़ी

ब्लैक रंग की साड़ी आपको बेहद खूबसूरत लगती है, तो आप कोशिश करें कि ब्लैक-गोल्डन स्ट्रिप वाली साड़ी लें। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। ब्लैक-गोल्डन स्ट्रिप साड़ी ट्यूब ब्लाउज के साथ अच्छा लुक देती है। मार्केट मं आपको इस तरह की डिजाइन की साड़ी कई रेंज में आसानी से मिल जाएंगी। वहीं, अगर आपको ट्यूब ब्लाउज समझ नहीं आ रहा है, तो आप ब्रालेट ब्लाउज भी वियर कर सकती हैं। 

Black Saree Style
black saree

ब्लैक गोल्डन स्ट्रिप साड़ी को कैरी करने के बाद बारी आती है ज्वैलरी की। इस तरह की साड़ी पर आप पर्ल या कुंदन वर्क की ज्वैलरी कैरी करें। इससे आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। इसके अलावा आप लॉन्ग  हैंगिंग इयररिंग्स के साथ भी इसे स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपके बास इस तरह की ज्वैलरी नहीं है, तो आप स्टड्स के साथ कुंदन सेट पहनें। इससे भी लुक अच्छा और स्टाइलिश नजर आएगा। साथ ही हेयर एक्सेसरीज के रूप में आप गुलाब के फूल या गजरा का प्रयोग कर सकती हैं। 

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

अगर आपको ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी पसंद है, तो आप इस तरह की साड़ी को बेल्ट के साथ कैरी करें। बेल्ट के साथ साड़ी को कैरी करने से क्लासी लुक आता है। इसके साथ ही ब्लैक साड़ी मार्केट में लेते समय आप सिल्वर वर्क, मिरर वर्क या फिर जरी वर्क का ले सकती हैं। इन दिनों इस तरह के वर्क का चलन काफी ज्यादा बढ़ा है। 

Black and White Saree
black and white saree

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी के साथ आप हैवी चोकर और खुले बाल रखें। वहीं, अगर आपके पास चोकर नहीं है तो आप पर्ल ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं। नेकपीस अगर आपको पहनना अच्छा नहीं लगता है, तो आप लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ इस साड़ी को कैरी करें। इससे आपका लुक काफी फबेगा।

प्लेन ब्लैक साड़ी

Plain Saree
plain black saree

ब्लैक साड़ी अगर प्लेन हो, तो आपको किसी खास स्टाइल की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि प्लेन ब्लैक साड़ी अपने आप में इतना खूबसूरत होत है कि आप इसे किसी भी तरह से स्टाइल करेंगी, तो खूबसूरत ही नजर आएंगी। मार्केट में आपको प्लेन ब्लैक साड़ी बहुत ही आसानी से मिल जाएंगी। आप इस ब्रालेट ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं।