Black Saree Fashion: आज कल बॉलीवुड में साड़ियों का खुमार छाया हुआ है। ज्यादातर अभिनेत्रियां अभी साड़ी ही पहन रही है और उनके फोटोज बहुत वायरल हो रहे है। त्योहारों का मौसम जल्द ही आने वाला है और इस मौसम में यकीनन आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए आप कई तरह के आउटफिट पहनती होंगी, लेकिन फेस्टिव सीजन में हर महिला इंडियन ड्रेसेज को पहनना पसंद करती है। एक्ट्रेसेस हो या फैन्स त्यौहार कोई फंक्शन में सभी को इंडियन ड्रेसेस ही पहनना पसंद है। इनमें भी साड़ी तो सदाबहार है, है, बॉलीवुड सेलिब्रिटी के आलावा महिलाएं भी फेस्टिव सीजन में साड़ी के लुक्स को लेकर बहुत ही उत्सुक रहती हैं, और सेलिब्रिटी लुक्स के हिसाब से अपना फेस्टिवल लुक डिसाइड करती हैं।
अगर आप भी इन सेलेब्स की तरह साड़ी में अपना स्मार्ट लुक टॉय करना चाहती हैं। तो इस बार आपके फेवरेट सेलेब्स की तरह आप भी ब्लैक साडी में अपना एकदम नया और डिफरेंट लुक टॉय करे जैसे आपके इन सेलेब्स ने किया हैं। वैसे ज्यादातर लोग ब्लैक पहनना पसंद नहीं करते उन्हें लगता हैं, ब्लैक कलर की साडी देखने में अच्छी नहीं लगती, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। ब्लैक कलर की एक खासियत है कि, ब्लैक कलर में आप एक परफेक्ट बॉडी शेप में दिखती है। जिसके चलते आज इस पोस्ट के जरिए आज हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स की कुछ ख़ास ब्लैक साड़ी के बारे में बताएंगे। इन साड़ियों से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती है और अपने घर के फंक्शन या त्यौहार में कैरी कर सकती है।
राधिका आप्टे

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री राधिका आप्टे अपनी एक्टिंग को लेकर काफी चर्चित रहती है। लेकिन इस बार वो हॉट ब्लैक साड़ी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। राधिका आप्टे बी टाउन में अपने स्टाइलिश लुक और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर राधिका आप्टे का साड़ी लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं और उनके फैन्स को उनका यह अंदाज बहुत अच्छा लग रहा है। राधिका आप्टे के लुक की बात करें तो राधिका ने सिंपल ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई हैं। ब्लैक रंग की इस साड़ी में राधिका काफी खूबसूरत लग रही हैं। राधिका ने इस ब्लैक साडी के साथ शिमरी ब्लाउज का कम्बीनेशन पहना हुआ है। राधिका का ये ब्लैक साड़ी लुक आप भी टॉय कर सकती है।
विद्या बालन
View this post on Instagram
बॉलीवुड की वेल डिज़र्व अभिनेत्री विद्या बालक को आज हर कोई जनता है। विद्या बालन बॉलीवुड में अपने साड़ी लुक के लिए जानी जाती हैं आपको बता दें कि, विद्या अक्सर साड़ी पहने नजर आती हैं। किसी की शादी हो या कोई अवार्ड फंक्शन विद्या ज्यादातर साड़ी ही पहनना पसंद करती है। विद्या बालन के इस लुक की बात करें तो विद्या बालन ने ब्लैक कलर की साड़ी के साथ ब्लैक कलर जैकेट पहना हुआ हैं। ब्लैक साड़ी के साथ ब्लैक जैकेट में विद्या बालन गजब की खूबसूरत लग रही हैं। आप भी साड़ी के साथ जैकेट कैरी कर स्टाइलिश लुक पा सकती है।
काजोल
View this post on Instagram
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल ने अपने इस ब्लैक साड़ी लुक से सबका दिल जीत लिया है। बॉलीवुड में काजोल ने अपनी एक अलग पहचान कायम की है। हालांकि कुछ समय से वे फिल्मो से दूर है लेकिन अपने फैन्स के बहुत करीब है। आपको बता दें कि, काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वे अक्सर अपने फैन्स के साथ पोस्ट शेयर करती रहती है। साथ ही काजोल के इस लुक में काजोल ने ब्लैक कलर की साड़ी को स्लीवलेस वेलवेट ब्लैक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। अगर काजोल की बात करे तो काजोल ने नेट की साड़ी के साथ जिसमे रेड व ग्रीन कलर के बार्डर है, यह पहना हुआ हैं . काजोल के इस साडी के साथ मेकअप लुक की बात करे तो काजोल ने बहुत ही लाइट मेकअप किया हैं जो की इस ब्लैक साडी के साथ प्रॉपर लुक दे रहा हैं।
मौनी रॉय
View this post on Instagram
छोटे पर्दे से अपनी बड़ी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय को आज हर कोई जनता है। मौनी ने आज अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। वहीं, मौनी को भी ब्लैक साड़ी पहने कई बार स्पॉट किया गया है।एक बार मौनी अवार्ड फंक्शन में ब्लैक साड़ी में कहर बरपाया था जो सभी को भाया। वह ब्लैक और गोल्ड वर्क की इस साड़ी में मौनी बहुत ही खूबसूरत नजर आईं और सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है मौनी के इस लुक को फैंस बेहद पसंद कर रहे है।
शिल्पा शेट्टी
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे सेक्सी अभिनेत्रियों में से एक है इनके दीवाने आपको हर जगह मिल जायेंगे। वहीं शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने नए लुक्स को लेकर और अपने नए ड्रैसिंग स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वहीं इस बार वह सिल्वर वर्क वाली ब्लैक साड़ी में काफी ग्लैमरस लग रही है। शिल्पा को मिरर वर्क वाली साड़ी और हेवी ब्लाउज में देखकर फैन्स शिल्पा की तारीफ करते नही थक रहै है। सभी को उनका यह अंदाज बहुत अच्छा लग रहा है।
कभी दादी-नानी बनाती थी हरियाणा की ये 5 देसी डिशेज़, होम शेफ कुसुम यादव से जानिए रेसिपी