ब्लू साड़ी के साथ कैसे ब्लाउज़ कैरी करें
ब्लू साड़ी को आप कई तरह से कैरी कर सकती हैं। आइए जानते हैं ब्लू साड़ी को किस तरह करें कैरी और स्टाइल
Blouse Designs for Blue Sarees: साड़ी का रंग कैसा भी हो, लेकिन अगर आप उसे अच्छे से कैरी करती हैं, तो आपका लुक परफेक्ट नजर आता है। अक्सर महिलाओं को डार्क रंग की चीजें ज्यादा पसंद होती हैं। मुख्य रूप से ब्लू रंग कुछ लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है। साड़ी का रंग कैसा भी हो, लेकिन उसपर अगर डिजाइनर ब्लाउज का तड़का लग जाए तो आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आ सकता है। आज हम आपको ब्लू रंग की सिंपल सी साड़ी में कैरी करने के लिए कुछ शानदार ब्लाउज के डिजाइन बताएंगे, जिससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आ सकता है। आइए जानते हैं ब्लू रंग की साड़ी के साथ किस तरह के डिजाइनर ब्लाउज़ को करें वियर?
सिंपल ब्लू साड़ी के साथ वियर करें डिज़ाइनर ब्लैक ब्लाउज़
अगर आप सिंपल सी ब्लू साड़ी कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ ब्लैक रंग का डिजाइनर ब्लाउज कैरी करें। इससे आपका लुक काफी परफेक्ट नजर आएगा। फोटोज में जिस तरह की साड़ी और ब्लाउज है, आप उसी से मिलते-जुलते ब्लाउज और साड़ी को वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा। इस कॉम्बिनेशन के साथ आप ऑक्साइड ज्वैलरी वियर करें, इससे लुक काफी अच्छा नजर आएगा।

डार्क ब्लू साड़ी के साथ वियर करें पिंक ब्लाउज़
डार्क ब्लू के साथ पिंक कलर का डिजाइनर ब्लाउज काफी अच्छा लुक दे सकता है। इस तरह के पिंक हैवी ब्लाउज काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। इस तरह के कॉम्बिनेशन के साथ आप हैवी ज्लैवरी कैरी करें। साथ ही हल्का का मेकअप करें, जिससे आपका लुक ट्रेडिशनल नजर आएगा। आज के समय में कई सेलिब्रिटीज आपको इस तरह के कॉम्बिनेशन में कपड़े कैरी करते हुए नजर आ सकती हैं।

ब्लू प्रिंटेड साड़ी के साथ पहनें हैंड वर्क ब्लाउज़
जैकलीन की तरह आप भी इस तरह की ब्लू प्रिंटेड साड़ी में हैंड वर्क का डिजाइनर ब्लाउज पहन सकती हैं। जैकलीन का यह लुक काफी शानदार नजर आ रहा है। वहीं, ब्लाउज़ का डिजाइन बहुत ही यूनिक है। इस ब्लाउज़ में राउंड नेक है, जिससे जैकलीन की खूबसूरती और अधिक बढ़ रही है। इस तरह के ब्लाउज़ और साड़ी के कॉम्बिनेशन के साथ आपको किसी भी तरह के हैवी मेकअप की जरूरत नहीं है। बस आप सिंपल से हेयर स्टाइल में भी काफी अच्छी नजर आ सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी के साथ व्हाइट ब्लाउज़
प्रिंटेड साड़ी के साथ व्हाइट ब्लाउज का यह लुक मॉडल के ऊपर काफी ज्यादा जच रहा है। आप भी इस तरह की ब्लू साड़ी में व्हाइट रंग का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हैवी ऑक्साइड ज्वैलरी और ब्लैक रंग की बिंदी आपके लुक को परफेक्ट बना सकती है। अगर आप इस लुक को कैरी कर रही हैं, तो आपको अपने बालों को खुले रखें, इससे स्टाइलिश नजर आएंगी।

ब्लू रंग की साड़ी के साथ आप इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज़ को कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक काफी परफेक्ट नजर आ सकता है।