silver toe rings latest designs
silver toe rings latest designs

हिंदू रीति रिवाजों में एक सुहागिन महिला के लिए सोलह श्रृंगार अनिवार्य माना गया है। हिंदू धर्म में सोलह श्रृंगार का बहुत महत्व है। इसका अपना एक धार्मिक महत्व है। ये आपके पैरों की शोभा भी बढ़ाने का काम करते हैं। आजकल बाजार में कई तरह के बिछिया के डिजाइन्स आसानी से मिल जाएंगे।

यह भी देखें-मच्छरों का घर में बढ़ गया है आतंक, तो ये पत्ते दिला सकते हैं छुटकारा: Plants For Get Rid Mosquitoes

बिछिया पहनने का ट्रेडिशन धीरे-धीरे काफी कम होता जा रहा है। ऐसे में आप अपने आउटफिट्स और पंसद के हिसाब से टो रिंग्स के डिजाइन सेलेक्ट कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे ही ट्रेंडी और लेटेस्ट बिछिया के डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपको बहुत ही पसंद आएंगे।

पीकॉक डिजाइन बिछिया है कमाल

Peacock design bed is amazing
Peacock design bed is amazing

पीकॉक डिजाइन की ये बिछिया आजकल काफी ट्रेंड में है। इसे आप अपने हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन के साथ आपके पैरों की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी। इसे आप अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ में पेयर कर सकती हैं। ये साइज में काफी छोटे होते हैं। जो महिलाएं लाइट डिजाइन्स पहनना पसंद करती हैं, उनके लिए ये डिजाइन बेस्ट है।

सिल्वर फाइवरिंग टो कोम्बो

Silver Fivering Toe Combo
Silver Fivering Toe Combo

अगर आप अपने पैर की पांचों उगंलियों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो आपको इस तरह के सिल्वर फाइवरिंग टो कोम्बो को जरूर ट्राई करना चाहिए। इस तरह के फैंसी डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आजकल की लड़कियों के लिए इस तरह के डिजाइन बेस्ट है। आप इस तरह के डिजाइन में चांदी के बिछिया भी बना सकती हैं।

सिल्वर फ्लोरल डिजाइन बिछिया

Silver Floral Design Bichiya
Silver Floral Design Bichiya

सिल्वर डिजाइन में अगर आप बिछिया के बेस्ट डिजाइन की तलाश कर रही हैं, तो आपको इस तरह के फ्लोरल बिछिया के डिजाइन जरूर देखने चाहिए। ये आपके पैरों की शोभा बढ़ा सकते हैं। इसे आप सूट और वेस्टर्न आउटफिट में भी पहन सकती हैं। सिल्वर बिछिया का ये डिजाइन काफी यूनिक है।

पायल एंड बिछिया सेट

Payal And Bichhiya Set
Payal And Bichhiya Set

इस तरह के सर्कल पायल और बिछिया सेट काफी शानदार लगते हैं। बिछिया का ये डिजाइन आजकल काफी पसंद किया जाता है। इसे आप साड़ी और सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये काफी ट्रेडिशनल वाइव्स देता है। अगर आप काफी हैवी टो रिंग पहनना पसंद करती हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसके साथ मैचिंग पायल और भी खूबसूरत लगती है। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

हाथफुल स्टाइल बिछिया डिजाइन

Hathful Style Bichhiya Design
Hathful Style Bichhiya Design

अगर आप एक नई दुल्हन हैं, तो आपको इस तरह की बिछिया जरूर ट्राई करनी चाहिए। इस तरह के बिछिया डिजाइन काफी खूबसूरत लगते हैं। इसे आप अपनी साड़ी या सूट के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसे आप केवल एथनिक आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपके पैरों की शोभा बढ़ जाएगी।

हैवी घुंघरू स्टाइल बिछिया

Heavy Ghungroo Style Bichhiya
Heavy Ghungroo Style Bichhiya

इस तरह की घुंघरू स्टाइल बिछिया भी आजकल काफी पसंद की जा रही हैं। अगर आपको घुंघरू पंसद हैं, तो आपको इस तरह की घुंघरू बिछिया को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। इसे पहनकर आपके पैरों की शोभा में चार-चांद लग जाएंगे। इसे पहनने के बाद हर कोई आपसे इसका दाम पूछेगा।