विश्व पर्यावरण दिवस 2023

डेनमार्क की ये गार्डन सिटी में आकर छुट्टियां मनाते हैं पर्यटक

साल 1964 में लैंडस्केप आर्किटेक्ट एरिक मायगिंड ने इसे डिज़ाइन किया था।

World Environment Day 2023: इस तरह का नज़ारा आपने किसी साई-फाई फिल्म में देखा होगा, लेकिन ये यह जगह वाकई इस धरती पर है। ये इको-फ्रेंडली जगह डेनमार्क के कोपेनहेगन के ठीक बाहर स्थित है। बोंडबी गार्डन सिटी में एक कॉलोनी बसाई गई है एलियन की बस्ती भी कही जाती है। यूएफओ के आकार की कॉलोनियां और खूबसूरत पेड़-पौधे वाली हरियाली के बीच जब लोग रहते हैं तो किसी जन्नत का एहसास होता है। यहां स्थायी रूप से लोग नहीं बस सकते हैं। यहां बने घरों को पर्यटकों के लिए बनाया गया हैं जो कि छुट्टियां बिता सकें। एक घर का किराया करीब 10 हज़ार रूपये महा है।

साल 1964 में लैंडस्केप आर्किटेक्ट एरिक मायगिंड ने इसे डिज़ाइन किया था। फिलहाल ब्रोंडबी के गार्डन में 24 सर्कल शामिल हैं जिनमें से हर एक दर्जन घरों और 284 गार्डन प्लॉट्स से बना है।