Celebs Trendy jewellery
latest jewellery trends 2023

शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में अपनी विमेन गैंग में सबसे बेस्ट दिखना तो बनता है। अगर आप भी ट्रेंड के साथ रहना पसंद करती हैं, तो आपको अलग-्लग तरह की एक्सेसरीज को अपने लुक में जरूर शामिल करना चाहिए। आपको हमेशा अपने वॉडरोब में ऐसी ज्वैलरी को शामिल करना चाहिए, जिसे आप अपने अलग-अलग आउटफिट के साथ कैरी कर सकें।

यह भी देखें-क्या आप जानते हैं पक्षियों को दाना खिलाने के ये लाभ, चमक सकती है किस्मत: Feeding Birds Astro

अगर इस वेडिंग सीजन में आप सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आपको अपने ज्वैलरी कलेक्शन में कुछ ट्रेंडिंग ज्वैलरी को शामिल करना चाहिए। आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ज्वैलरी के लेटेस्ट कलेक्शन दिखाएंगे।

चोकर नेकपीस है ट्रेंडिंग

इस तरह के चोकर नेकपीस काफी ट्रेंड में है। अगर आप कोई एथनिक आउटफिट कैरी करने वाली हैं, तो आपको उसके साथ इस तरह का चोकर नेकपीस कैरी कर सकती हैं। इस नेकपीस में पर्ल वर्क हो रखा है, जो बहुत ही रॉयल लग रहा है। इस तरह का हैवी नेकपीस आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

पर्ल टेंपल ज्वैलरी है खास

इस तरह की यूनिक ज्वैलरी आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए। इसे पहनकर आप किसी परी से कम नहीं लगेंगी। डबल लेयर ज्वैलरी का ये डिजाइन काफी शानदार है। इसे आप अपने किसी हैवी लहंगा के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के यूनिक ज्वैलरी सेट को पहनकर आप सबसे खास दिख सकती हैं।

मिनी चोकर ज्वैलरी

इस तरह की चोकर ज्वैलरी उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो लाइटवेट ज्वैलरी कैरी करना पंसद करते हैं। ग्रीन पर्ल ज्वैलरी सभी तरह के आउटफिट्स के साथ अच्छी लगती हैं। अगर आप किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में सबसे क्लासी दिखना चाहती हैं, तो आपको इस तरह की ज्वैलरी कैरी करनी चाहिए।

पर्ल एंड कुंदन हार

इस तरह की लॉन्ग साइज माला हार का ये डिजाइन काफी खास है। इसे आप लंहगा और साड़ी सभी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसे आप अपने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार-चांद लगा सकते हैं। इसे पहनकर आप कहर ढा सकती हैं।

हैवी नेकपीस

अगर आपको हैवी ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं, तो आपको इस तरह की पर्ल ज्वैलरी जरूर ट्राई करनी चाहिए। इस तरह की ज्वैलरी को आप अपने वेडिंग लुक से भी ट्राई कर सकती हैं। इसे आप अपने हैवी लहंगा के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

मल्टीकलर नेकपीस

अगर आप अपने हर ड्रेस के साथ मैच करने के लिए कोई नेकपीस ढूंढ रही हैं, तो आपको इस तरह का मल्टीकरल हार जरूर ट्राई करना चाहिए। इसे आप अपने लुक में चार-चांद लगाने के लिए कैरी कर सकती हैं। इस तरह के हैवी नेकपीस काफी शानदार लगते हैं। यकीन मानिए इसे पहनने के बाद आप सबसे हसीन और रॉयल लगेंगी।

ज्वैलरी सेट विद माथा पट्टी

अगर आप किसी बड़े ओकेजन के लिए ज्वैलरी सेट ढूंढ रही हैं, तो आपको इस तरह का क्लासी ज्वैलरी सेट अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए। इसे पहनकर आप बहुत ही प्यारी लगेंगी। इस तरह के सेट के साथ माथा पट्टी और मैचिंग हैवी इयरिंग्स भी होती हैं। इसे आप किसी शादी या बड़े फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।