सिल्वर ज्वेलरी को किसी कलर और स्टाइल की चाह नहीं है। यह एथनिक के साथ भी सूट करती है और इंडो- वेस्टर्न के साथ भी। अब मौसम त्योहारों का आ चुका है और आप गोल्डन ज्वेलरी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो क्यों न इन त्योहारों पर आप सिल्वर ज्वेलरी को ट्राई करें। यहां सिल्वर ज्वेलरी को डिफरेंट दरेसेज के साथ पेयर करने के टिप्स के बारे में बताया जा रहा है –

सिम्पल कुर्ती के साथ सिल्वर ज्वेलरी की स्टाइलिंग

यह एक ऐसा लुक है, जो कभी पुराना नहीं पड़ता, हमेशा नया ही रहता है। साथ ही यह आपकी ड्रेसिंग को एलीगेंट लुक भी देता है। आप अपनी कुर्ती को स्टेटमेंट झुमका, एक कड़ा और कुछ पतली चूड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। चाहें तो पतली सी एन्कलेट और टो रिंग भी पहनें। यह लुक त्योहारों पर बेशकीमती दिखता है और इसके लिए आपको अलग से बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आप चाहें तो झुमके की जगह चांदबाली भी पहन सकती हैं।

साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी

एक इंडियन महिला की फेवरेट ड्रेस है साड़ी, और इसके साथ अगर सिल्वर ज्वेलरी पहना जाए तो यह बहुत अट्रैक्टिव दिखता है। आप किसी भी एलीगेंट लुक वाली साड़ी को स्टेटमेंट चोकर सेट, पतली चूड़ियां, क्लासिक लुक वाली अंगूठी, स्लीक एन्कलेट और टो रिंग के साथ पेयर कर सकती हैं। साड़ी कभी भी फैशन से आउट नहीं होती है, इसलिए अगर आप आने वाले त्योहारों पर साड़ी को ट्रेडिशनल कुंदन पोलकी और मैचिंग चौड़े बैंगल्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

लहंगा के साथ सिल्वर ज्वेलरी, कुछ नया

लहंगा को कभी त्योहारों पर पहनकर देखिए! इसके साथ सिल्वर लुक में स्टेटमेंट मांगटिका, क्लासिक चोकर, चूड़ियां, अंगूठी, स्टेटमेंट एन्कलेट और टो रिंग पहनें। ये सब मिलकर आपके लुक को कम्प्लीट करेंगे।

शर्ट और स्कर्ट के साथ सिल्वर ज्वेलरी, एक कॉनटेंपररी ट्रेंड

 

इन दिनों शर्ट या शॉर्ट टॉप के साथ स्कर्ट का फैशन चल रहा है। अगर आप अपने लुक को कॉनटेंपररी ट्रेंड के अनुसार सेट करना चाहती हैं, तो एम्बॉस्ड एन्कलेट कड़ा, स्टेटमेंट रिंग और क्लासिक चोकर परफेक्ट है। आप चाहें तो स्कर्ट की जगह जींस भी पहन सकती हैं।

हाई नेक ड्रेस के साथ सिल्वर ज्वेलरी

यह बात सच है हाई नेक ड्रेस सबको सूट नहीं करती लेकिन जिसे सूट करती है, वह कमाल का दिखता है। इस लुक को सिल्वर ज्वेलरी के साथ एन्हैन्स किया जा सकता है। एक बड़ा सा झुमका या स्टेटमेंट लंबी नेकलेस के साथ स्टड्स आपके आउटफिट को शानदार लुक देने के लिए काफी है। ध्यान यह रखें कि अगर आप बड़ा सा झुमका पहन रहे हैं, तो उसके साथ नेकपीस न पहनें।

 

ये भी पढ़ें – 

Celebrity Style : बॉलीवुड लेडीज से लें घर में पार्टी करने के लिए फैशन आइडियाज

स्टेटमेंट नेकलेस : आपकी किसी भी आउटफिट को देते हैं शानदार लुक

 

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com