सिंपल कपड़े को स्टाइलिश लुक देंगी ये सिल्वर ज्वेलरी: Silver Jewellery Design
Silver Jewellery Design

इन ज्वेलरी से सिंपल कपड़ों में भी दिखेंगी स्टाइलिश

सिल्वर ज्वेलरी का ट्रेंड इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ा है। अगर आप अपने लुक को परफेक्ट बनाना चाहती हैं, तो कुछ स्टाइलिश सिल्वर ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं।

Silver Jewellery Design: कॉलेज हो या फिर ऑफिस, महिलाएं अपने लुक को हमेशा परफेक्ट बनाना चाहती हैं। कई महिलाएं स्टाइलिश ड्रेश बनती हैं। वहीं, कुछ ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें सिंपल ड्रेस ही अच्छे लगते हैं। सिंपल ड्रेस के साथ आप कई तरह के स्टाइलिश ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, जिससे आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी। इन दिनों सिल्वर ज्वेलरी का क्रेज काफी ज्यादा है। सिल्वर ज्वेलरी आपके सिंपल कपड़े को भी स्टाइलिश लुक देता है। आज हम आपको कुछ ऐसे अलग-अलग डिजाइन के सिल्वर ज्वेलरी बताएंगे, जिससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आ सकता है। आइए जानते हैं सिल्वर ज्वेलरी के डिजाइन्स-

बोहो स्टाइल ज्वेलरी

Silver Jewellery Design
Boho Style Silver Jewellery

कॉलेज और ऑफिस गोइंग लड़कियों  के लिए बोहो स्टाइल की ज्वेलरी काफी फैशनेबल और पसंदीदा होती है। अगर आपको भी बोहो स्टाइल पसंद है, तो आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ बोहो स्टाइल की सिल्वर ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा। लॉन्ग स्कर्ट के साथ आप सिल्वर ऑक्सीडाइज चोकर या फिर लॉन्ग नैक पीस को कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें, तो स्टड्स या डैंगल्स इयररिंग्स पहन सकती हैं। इससे आप काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आएंगी। 

नोज पिन के साथ कैरी करें झुमके

Silver Earrings
Silver Earrings

कुछ लड़कियों को नोज पिन काफी ज्यादा पसंद होता है। अगर आप भी नोज पिन पसंद करती हैं, तो सिल्वर नोज पिन के साथ झुमके कैरी करें। इसके साथ आप बोल्ड आई मेकअप करें। साथ ही न्यूड ब्राउन सेड की लिपस्टिक लगाएं। इंडो वेस्टर्न ड्रेस में इस तरह से सिल्वर ज्वेलरी को कैरी करना काफी स्टाइलिश लुक दे सकता है। 

कुर्ती के साथ सिल्वर ज्वेलरी

Silver Jewellery
Silver Jewellery with Kurti

गर्मियों में कई महिलाओं को कॉटन की कुर्तियां काफी पसंद होती हैं। अगर आप भी सिंपल कुर्तियां पहनती हैं, तो सिल्वर कलर की नेकपीस जरूर पहनें। इसके साथ आप इयररिंग्स कैरी करें। इससे आपका लुक कम्पलीट नजर आएगा। साथ ही आप काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आएंगी। 

डीप नेक के लिए लॉन्ग चोकर

Deep Neck Kurti
Deep Neck Kurti

अगर आपको डीप नेक लाइन की कुर्तियां पसंद हैं, तो इसके साथ सिल्वर रंग का चोकर कैरी करें। बाजार में इस तरह के चोकर की कीमत 100 से 300 रुपये की होती है, जिसे आप लोकल मार्केट से खरीद सकती हैं। 

रिंग और झुमकी का कॉम्बिनेशन

गर्मियों में कई महिलाएं लॉन्ग मैक्सी पहनना पसंद करती हैं। कॉटन की लॉन्ग मैक्सी के साथ आप सिल्वर रंग की झुमकी और रिंग कैरी करें। यह आपके स्टाइल को काफी अलग बनाता है। साथ ही आपके लिए इस तरह की ज्वेलरी काफी कंफर्ट भी रहेगी। 

Ring and Nose Pin Silver Jewellry
Ring and Nose Pin Silver Jewellery

सिल्वर ज्वेलरी का ट्रेंड इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गया है। सिल्वर ज्वेलरी सिंपल कपड़े पर काफी स्टाइलिश लुक देता है। आप भी सिंपल कपड़ों के साथ इस तरह की ज्वेलरी कैरी करती हैं, तो लुक काफी अलग और स्टाइलिश नजर आएगा।