ज्वेलरी के नए ट्रेंड्स से दिखें खूबसूरत व आकर्षक: Jewellery Trends 2024
Jewellery Trends 2024

दिखना है स्टाइलिश तो पहनें इस तरह की ट्रेंडी ज्वेलरी

आइए जानते हैं लागू बंधू ज्वेलर्स के डायरेक्टर कुणाल लागू से 2024 के ज्वेलरी ट्रेंड्स के बारे में कि इस बार किस तरह की ज्वेलरी ट्रेंड्स में रहेंगी और इन ज्वेलरी में महिलाओं के लिए क्या खास रहेगाI

Jewellery Trends 2024: जिस तरह से कपड़ों का फैशन कभी भी एक जैसा नहीं रहता है, उसमें समय-समय पर कोई ना कोई बदलाव आता रहता है, ठीक उसी तरह से ज्वेलरी का भी फैशन बदलता है और इसमें नए ट्रेंड्स आते रहते हैंI ऐसे में अगर आप खुद को फैशन के साथ अपडेट रखना पसंद करती हैं तो आपको सिर्फ अपनी ड्रेस पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि ट्रेंडी ज्वेलरी भी पहनना चाहिए ताकि आपकी पर्सनैलिटी खूबसूरत व आकर्षक लगेI आइए जानते हैं लागू बंधू ज्वेलर्स के डायरेक्टर कुणाल लागू से 2024 के ज्वेलरी ट्रेंड्स के बारे में कि इस बार किस तरह की ज्वेलरी ट्रेंड्स में रहेंगी और इन ज्वेलरी में महिलाओं के लिए क्या खास रहेगाI

Jewellery Trends 2024
Modern jewelery

इस साल ज्वेलरी फैशन में एलीगेंट ज्वेलरी का फैशन काफी ज्यादा इन रहेगाI इन ज्वेलरी की सबसे खास बात यह है कि इनमें क्लासिकल डिजाइंस होने के साथ-साथ आज के समय की झलक भी दिखाई देगी, यानी कि पुराने और नए डिजाइंस  दोनों के मिश्रण से पारंपरिक ज्वेलरी को एक नया रूप मिलेगाI यह मिश्रण आभूषणों की विरासत को जीवित रखने के साथ-साथ उन महिलाओं को खास रूप से आकर्षित करेगा जो पुराने और नए डिजाइंस दोनों को बहुत ज्यादा पसंद करती हैंI

James Stone Jewelry
James Stone Jewelry

जी हाँ, इस साल ज्वेलरी फैशन काफी अलग रहने वाला हैI इस बार पारंपरिक गहनों से थोड़ा अलग हट कर जेम्स स्टोन वाली ज्वेलरी को खासा पसंद किया जाएगाI जेम्स स्टोन वाली ज्वेलरी में रंगों की बात की जाए तो इसमें डार्क यानी  गहरे जेम्स स्टोन के साथ-साथ हलके रंगों को भी काफी पसंद किया जाएगाI आप जेम्स स्टोन वाली ज्वेलरी को इंडियन व वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ कैरी कर सकते हैंI

Traditional Jewelery
Traditional Jewelery

इस साल ज्वेलरी फैशन में भारतीय संस्कृति की झलक साफ दिखाई देगीI इसमें अलग-अलग जगहों की संस्कृति, परंपरा और कला से प्रेरित कई डिजाइंस देखने को मिलेंगीI इन ज्वेलरी में अलग-अलग डिज़ाइनों और प्रतीकात्मक तत्वों के माध्यम से संस्कृति से जुड़ी कहानियों को बताने का प्रयास किया गया हैI ये ज्वेलरी आपको न सिर्फ रॉयल लुक प्रदान करेंगी बल्कि आपको आपकी संस्कृति से भी जोड़े रखने का काम करने वाली हैंI

diamond jewelery
diamond jewelery

आज कल हल्के व सिंपल हीरे के आभूषणों का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया हैI लोगों की इस मांग से पता चलता है कि अब लोग हलके और आरामदायक गहने पहनना ज्यादा पसंद करते हैंI हीरे के आभूषणों की खासियत यह होती है कि ये हलके होने साथ-साथ पहनने में भी काफी आसान होते हैं और इन्हें रोजमर्रा के उपयोग के साथ-साथ खास अवसरों पर भी पहना जा सकता हैI चाहे वह हीरे के इयररिंग्स हो, छोटे-छोटे पेंडेंट हो या फिर हाथों में पहने जाने वाले ब्रेसलेट हो, ये सभी चीजें महिलाओं की पर्सनालिटी को निखारने का काम करते हैंI

तो बस फिर क्या, इस बार आप भी इन ज्वेलरी ट्रेंड्स को जरूर अपनाएं और अपनी पर्सनालिटी को एक नया लुक देंI