Skin Care
Spring Skin Care Tips

स्प्रिंग सीज़न में इन टिप्स की मदद से रखें अपने त्वचा का ध्यान: Spring Skin Care Tips

अगर आप वसंत ऋतु में अपनी त्‍वचा को सही देखभाल नहीं करती हैं, तो आपको कई स्किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Spring Skin Care Tips: अब मौसम बदल रहा है। सर्दियों के बाद अब सुहावने वसंत ऋतु का मौसम आ गया है। मौसम के बदलते ही महिलाएं भी स्‍वेटर से कूल ड्रेस में नजर आने लगी हैं। स्टाइलिंग के अलावा इस मौसम में अपनी त्वचा का भी देखभाल करना जरूरी है। इस मौसम में आपको अपने स्किन केयर रूटीन बदलने की भी जरूरत है। इस मौसम में तेज हवा और धूप से त्‍वचा पर काफी बुरा असर पड़ता है। अगर आप इस मौसम में अपनी त्‍वचा को सही देखभाल नहीं करती हैं, तो आपको कई स्किन प्रॉब्‍लम्‍स का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि वसंत ऋतु में आप अपनी त्वचा का किस तरह से ध्यान रख सकती हैं।

  • मौसम बदलने के साथ ही धूल और प्रदूषण के कारण त्वचा पर टैन जमा हो जाता है, जिसे निकालने की बेहद जरूरत है। ऐसे में आप चेहरे को एक्सफोलिएट कर सकती है। आप त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए आप घर के बने मॉश्चराइजर का इस्तेमाल भी करें। ये आपके पोर्स को गहराई से साफ करने में मदद करते हैं। इससे आपके पोर्स खुलते हैं और त्वचा हाइड्रेटेड रहती है।

Also read : डेड स्किन को रिमूव करने के लिए होममेड वॉलनट स्‍‍क्रब

Spring Skin Care Tips
Spring Skin Care Tips
  • किसी भी मौसम में हानिकारक यूवी किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। खास तौर पर वसंत ऋतु के मौसम के शुरुआत के साथ ही हमें अपनी त्वचा को सूरज की यूवी किरणों से बचाना चाहिए। आप धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। इससे त्वचा को टैनिंग से बचाने में भी मदद मिलती है।
Face Moisturizer
Face Moisturizer
  • त्वचा को अंदर से हेल्दी रखने के लिए उसे मॉइश्चराइज करना बेहद जरूरी है। आप प्रत्येक मौसम के हिसाब से त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर चुने। हर मौसम के लिए अलग मॉइश्चराइजर होता है। अगर आपकी ऑयली त्वचा है, तो आप जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Tamarind For Skin Care
Face Toner
  • ऐसे मौसम में त्वचा के देखभाल के लिए आप टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। टोनर के नियमित इस्तेमाल से हमारे जो खुले पोर्स होते हैं, वह बंद हो जाते हैं और स्किन पर ग्लो आता है। आप चाहे तो रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर टोनर लगा सकती हैं। इससे त्वचा अंदर से हाइड्रेटेड रहेगी।
  • त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आप होममेड फेस पैक का इस्तेमाल कर करें। आप मुल्तानी मिट्टी, बेसन और चंदन आदि का इस्तेमाल करके फेस पैक बना सकते हैं। इससे पोर्स खुल जाते है और साफ रहते हैं। नियमित रूप से फेस पैक के इस्तेमाल से त्वचा पर दाग-धब्बे भी नहीं होते हैं।
Cucumber face pack
Face Pack
  • आप अगर अपने चेहरे को अंदर से क्लीन करना चाहती हैं तो इसके लिए नियमित रूप से स्प्रिंग सीज़न में स्क्रबिंग करें। ध्यान रखें उन सामग्रियों के साथ चेहरे को साफ करें, जो आपकी त्वचा के लिए बेहतर हो। आप चाहे तो घर पर कॉफी की मदद से स्क्रब बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे त्वचा को नुकसान नहीं होगा।