Walnut Scrub Remedy: फरवरी का महीना बेहद शुष्क और बीमारी वाला होता है। इस मौसम में ड्राय और डेड स्किन की समस्या होना आम बात है। ये समस्या उन लोगों को अधिक परेशान करती है जो अधिकतर घर के बाहर या टूर पर रहते हैं। यदि आप भी इस प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं और सॉफ्ट व सपल स्किन पाने के लिए घरेलू उपचार की तलाश में हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। सॉफ्ट और शाइनी स्किन पाने के लिए आप अखरोट यानी वॉलनट का प्रयोग कर सकते हैं।
इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल, प्रोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं। वॉलनट का प्रयोग एक्सफोलिएट करने के लिए किया जा सकता है, जो स्किन में मौजूद डेड स्किन और सेल्स को हटाकर स्किन को हेल्दी बनाता है। सॉफ्ट स्किन के लिए आप घर पर आसानी से वॉलनट स्क्रब बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं घर में कैसे तैयार किया जा सकता है वॉलनट स्क्रब।
Also read : त्वचा की रंगत निखारे 4 नुस्खे: Skin Tone Improvement
वॉलनट फेस स्क्रब

वैसे तो आपने कई बार बाजार के वॉलनट स्क्रब का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन बाजार में मिलने वाले अधिकतर प्रोडक्ट्स में कैमिकल्स मिलाए जाते हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप केवल दो सामग्रियों का उपयोग करके आसानी से घर में स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको 4-5 अखरोट और एक चम्मच शहद की आवश्यकता होगी।
विधि- एक छोटे ब्लेंडर में कुछ अखरोट डालें और उसका बारीक पाउडर बना लें। फिर एक कटोरी में अखरोट का पाउडर और शहद को मिलाएं और चेहरे पर 5-7 मिनट तक मसाज करते हुए स्क्रब करें। फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।
कॉफी और वॉलनट स्क्रब
चेहरे को डीप क्लीन करना चाहते हैं तो वॉलनट के साथ कॉफी मिला कर देखें। आपको कुछ ही मिनटों में बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा। ये स्क्रब ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हटाने में भी मदद कर सकता है। इसे बनाने के लिए आपको आधा कप पिसी हुई कॉफी, 4 चम्मच ब्राउन शुगर, आधा चम्मच शहद और एक चम्मच वॉलनट पाउडर चाहिए।
विधि- एक कटोरी में कॉफी, ब्राउन शुगर, शहद और वॉलनट पाउडर डालें। इसे अच्छी तरह मिलाएं और कुछ देर चेहरे पर लगाकर मसाज करें। आप चाहें तो इसे सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
वॉलनट और योगहर्ट स्क्रब

ये एक बेहतरीन स्क्रब है जो स्किन को डीप क्लीन करने के साथ मॉइस्चराइज भी करता है। इसे आसानी से घर में तैयार किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आपको 3-4 अखरोट, 2 बड़े चम्मच योगहर्ट और 1 बड़ा चम्मच शहद चाहिए।
विधि- एक कटोरी में वॉलनट पाउडर और शहद डालें। इन दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें। फिर इसमें दही डालें और स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे को क्लीन करके इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। फिर लगभग 7-8 मिनट तक मसाज करें। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। बेस्ट रिजल्ट के लिए इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो से तीन बार दोहरा सकते हैं।
