Foot Dead Skin Causes: हम अपने पूरे शरीर की खूबसूरती का बहुत ही ख्याल रखते हैं, लेकिन कई बार हम अपने पैरों को भूल जाते हैं। इसकी वजह से एड़ियों के फटने की समस्या शुरू हो जाती है। सर्दियों के मौसम में ऐसे तो एड़ियों के फटने की समस्या आम होती है, लेकिन कई बार ये गर्मियों में भी आपका पीछा नहीं छोड़ते। इसकी वजह से अपनी पसंद की हील पहनना मुश्किल हो जाता है। अक्सर लड़कियां लोगों के बीच अपने पैरों को छुपाने के लिए मजबूर हो जाती हैं।
इससे आपको शर्मिंदा भी महसूस हो सकता है। एड़ियों पर डेड स्किन की लेयर जम जाती है, जो देखने में बहुत ही बुरी लगती है। ये ना केवल देखने में बुरी लगती है, बल्कि इससे कॉर्न्स, कॉलस, दर्द और ब्लीडिंग की भी समस्या होने लगती है।
इसे साफ करने के लिए ऐसे तो मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एड़ियों पर ही डेड स्किन की लेयर क्यों जमती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एड़ियों पर डेड स्किन जमा होने की वजहों के बारे में बताएंगे।
ड्राईनेस की वजह से

अगर बात की जाए एड़ियों पर डेड स्किन सेल्स के जमा होने की, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। इसका एक सबसे कॉमन कारण है स्किन ड्राईनेस। इसके पीछे का साइंस कहती है कि पैरों में ऑयल ग्लैंड्स यानि की तेल ग्रंथियां नहीं होती है। इसकी वजह से पैरों की स्किन में डिहाइड्रेट हो जाती है। ऐसे में अगर आप पानी का सही मात्रा में सेवन नहीं करते या फिर पैरों को मॉइश्चराइज नहीं रखते, तो इससे आपके पैरों की स्किन ड्राई हो जाती हैं। साथ ही इससे थिक डेड स्किन जमा हो जाती है।
टाइट फुटवियर की वजह से

आपको शायद इस बात का पता ना हो कि टाइट फुटवियर पहनने की वजह से भी फफोले, कॉर्न्स और कॉलस की समस्या परेशान करने लगती है। टाइट फिटिंग फुटवियर पहनने की वजह से पैरों पर ज्यादा दबाब पड़ता है और इससे आपके पैरों पर डेड स्किन बनने लगती है। वर्क बूट्स से लेकर हाई हील्स तक अपने हर फुटवियर को सही साइज का चुनें। ध्यान रहे आपका फुटवियर कंफर्टेबल होना चाहिए।
बैड पोश्चर की वजह से
गलत पोश्चर के कारण शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती है। बैड पोश्चर की वजह से कमर लेकर गर्दन के दर्द तक की समस्या हो सकती है। लंबे समय तक बैड पोश्चर की वजह से आपकी एड़ियों की स्किन पर भी असर पड़ता है। इससे आपको डेड स्किन सेल्स की भी समस्या हो सकती है। ज्यादा देर तक खड़े रहने की वजह से आपकी बॉडी का सारा वजन आपके पैरों पर पड़ता है। इसकी वजह से ब्लड सर्कुलेशन खराब होता है और डेड स्किन सेल्स जमा होने लगते हैं।
यह भी देखें-इन खास संदेशों को भेजकर दें जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं: Happy Jagannath Rath Yatra Wishes
केमिकल्स की वजह

अक्सर घर में हम नंगे पांव चलते हैं, जिसकी वजह से हमारे पैर सीधे फ्लोर क्लीनर या डिसइंफेक्टेंट के संपर्क में आ जाते हैं। इसकी वजह से स्किन से नमी कम होने लगती है। इसके साथ ही इससे एड़ियों के फटने और डेड स्किन की समस्या होने लगती है।
