Jagannath Rath Yatra Wishes: जगन्नाथ मंदिर का हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व है। ओडिशा के पुरी में स्थित इस मंदिर की खास मान्यताएं हैं। यहां हर साल लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। हर साल इस मंदिर से निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा का बहुत ही खास महत्व है। इसे बहुत ही शुभ माना गया है। इस यात्रा में लाखों का संख्या में भक्त आते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं। इस खास दिन पर अपने परिजनों और दोस्तों को जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं आप इस खास अंदाज के साथ दे सकते हैं।
Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Message in Hindi
- श्रद्धा, भक्ति, ज्ञान, समर्पण और अहंकार मुक्त
इस यात्रा के पावन पुण्य से आप सभी के जीवन में
सुख, समृद्धि, सौभाग्य, यश और आरोग्य स्थापित हों।
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं ! - हे भगवान, जगन्नाथ थाम लेना भक्तों का हाथ
कृपा करना कि सब चले आपके साथ-साथ
Happy Jagannath Rath Yatra !

- जगन्नाथ भगवान की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है जगन्नाथ के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं ! - चंदन की खुशबू, रेशम का हार
भादों की सुगंध, बारिश की फुहार
मुबारक हो आपको भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा !
Happy Jagannath Rath Yatra ! - धर्म की खुशबू, सोने का हार
दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार,
मिलता है सबको भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !
