बहुत से लोगों की स्किन इतनी ड्राई होती है कि इसका असर उनकी बॉडी के हर हिस्से पर दिखता है। ऐसे ही कुछ लोगों की एड़ियों पर भी डेड स्किन जमा हो जाती है, जो आपके पैरों की खूबसूरती को कम कर सकता है। हर कोई चाहता है कि उसके पैर नरम-मुलायम और खूबसूरत हों।
यह भी पढ़ें-पार्टनर सच में करता है प्यार, इन 8 संकेतों से जानें: Relationship Tips
फटी एड़ियों या एड़ियों की डेड स्किन की वजह से कई बार अपनी पसंद की हील्स और स्लीपर्स पहनना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ये आपको शर्मिंदा भी कर सकता है। आज हम आपको ऐसे नुस्खे बताएंगे, जिससे आपकी ए़ड़ियां नरम हो जाएंगी और इस पर जमी डेड स्किन रिमूव हो जाएगी।
इसके लिए आपको घर में ही मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करना होगा। इससे आपके पैर फिर से खूबसूरत दिखने लगेंगे। आइए जानते हैं एड़ियों में जमी डेड स्किन को रिमूव करने के कारगर उपायों के बारे में।
प्यूमिक स्टोन का करें इस्तेमाल

प्यूमिक स्टोन से पैरों को स्क्रब करके आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं। प्यूमिक स्टोन पर बॉडी जेल लगाकर आप पैरों को स्क्रब करें। इसको धीरे-धीरे हल्के हाथों से पैरों पर स्क्रब करें। इसके बाद पैरों को हल्के गुनगुने पानी में डालें और कुछ देर उसमें डुबोए रखें। इसके बाद पैरों को बाहर निकालकर रोंएदार टॉवल से अच्छी तरह से रगड़कर पोछ लें। ऐसा करने से सारी डेड स्किन रिमूव हो जाएगी। फिर आप कोई अच्छी सी फुट क्रीम लगा सकती हैं।
नमक और बेकिंग सोडा से करें सफाई

गुनगुने पानी में 1 बड़ा चम्मच नमक और 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें। फिर इस मिश्रण में आप पैरों को डिप करके 10 मिनट के लिए रिलैक्स करें। इसके बाद टॉवल की मदद से उन्हें अच्छी तरह से पोछ लें। इस नुस्खे को आप रोजाना आजमाएं। इससे आपके पैरों की खूबसूरती लौट आएगी।
होममेड फुट पील ऑफ मास्क

फुट पील ऑफ मास्क के इस्तेमाल से आप आसानी से अपनी एड़ियों की डेड स्किन को रिमूव कर सकती हैं। इसके लिए 1 छोटा चम्मच जेलेटीन पाउडर को थोड़े से पानी में गरम करें और जेल तैयार कर लें। इसमें नींबू का रस और विटामिन-ई कैप्सूल मिक्स कर लें। अब इसे अपने पैरों पर लगाएं और सूखने पर इसे पील करके निकाल लें। इसके साथ डेड स्किन भी निकल आएगी।
शहद और सरसों के दाने आएंगे काम

शहद में सरसों के दाने मिक्स करें और फिर इस मिश्रण से एड़ियों को साफ करें। इसके बाद अपने पैरों को गरम पानी में 10 से 15 मिनट के डिप करें। इसके बाद पैरों को अच्छी तरह से पोछ लें और फिर पैरों में पैट्रोलियम जैली लगा लें। इस नुस्खे को आप रोजाना आजमा सकते हैं।
चीनी और नींबू लगाएं

डेड स्किन को हटाने के लिए आप चीनी और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये एक बहुत ही बेहतरीन एक्सफोलिएटर के तौर पर काम करता है। चीनी में 1-2 बूंद नींबू का रस मिलाएं और पैरों पर लगाकर अच्छी तरह रगड़ें। इसके बाद पैरों को ठंडे पानी से धो लें। इसे आप रोजाना ट्राई कर सकते हैं।
अगर आप भी एड़ियों की डेड स्किन से परेशान हैं, तो आपको भी ये नुस्खे जरूर ट्राई करने चाहिए।
