Relationship Tips
Relationship Tips

जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं, तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी होता है कि क्या आपका पार्टनर आपसे सच में प्यार करता है। अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार करता होगा तो वो आपको हमेशा खुश रखेगा। वो आपके लिए हर चीज करने के लिए तैयार होगा। कई ऐसे संकेत होते हैं, जिनसे एक सच्चे प्यार का पता लगाया जा सकता है। अगर आपके पार्टनर को आपकी समस्याओं को सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं है तो ये इशारा है कि वो आपके साथ केवल टाइम पास कर रहा है। ये एक अच्छे रिलेशनशिप का संकेत नहीं है।

यह भी देखे-आयुर्वेद से जानें मोटापा घटाने के आसान उपाय

ऐसे संकेत मिलने पर आपको सतर्क हो जाना चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही संकेतों के बारे में बताएंगे, जिनसे आपको ये पता चल सकेगा कि आपका पार्टनर आपसे सच में प्यार करता भी है या नहीं।

आपको ठीक से वक्त ना देना

do not give you time
do not give you time

अगर आपका पार्टनर आपके लिए वक्त नहीं निकालता और आपसे बात करने से बचता है, तो ये संकेत है कि वो आपसे प्यार नहीं करता। अगर आप उनसे बात करने के लिए बार-बार कॉल करते हैं या उनसे बात करने की कोशिश करते हैं और वो आपको इगनोर करे, तो ये संकेत आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है।

आपकी बातो में खास इंटरेस्ट ना लेना

जब दो लोग रिश्ते में होते हैं तो एक दूसरे की फीलिंग्स और इमोशंस की कद्र करते हैं। साथ ही एक दूसरे का ख्याल रखते हैं, लेकिन अगर आपका साथी आपकी परवाह ना करता हो और आपसे बात करने में इंटरेस्ट ना लेता हो तो ये अच्छे संकेत नहीं है। इसका मतलब हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे दूरी बना रहा है और वो आप में रुचि नहीं रखता।

आकर्षण का खत्म होना

loss of attraction
loss of attraction

एक रिश्ते में होते हुए दो लोगों को एक-दूसरे के लिए हमेशा अट्रैक्शन बनी रहती है, लेकिन अगर आपका साथी आपसे प्यार नहीं करता तो वो आपसे बिल्कुल भी आकर्षित नहीं होगा। वो दूसरी लड़कियों को देखने में ज्यादा रुचि रखता है, तो आपके रिश्ते के लिए ठीक संकेत नहीं है।

फ्यूचर प्लान करने से बचना

future planning

एक अच्छे रिश्ते के संकेत होते हैं कि आप अपने चाहने वाले से अपने दिल की हर बात कहेंगे। आप दोनों साथ में अपने आने वाले फ्यूचर की प्लानिंग करेंगे। वहीं अगर आपका पार्टनर आपसे ऐसी बातें करने से बचता है, तो ये प्यार नहीं एक टाइम पास हो सकता है। ऐसे में आपको इस तरह के शख्स से दूरी बना लेनी चाहिए।

बात-बात पर झूठ बोलना

lying partner
lying partner

अगर आपका पार्टनर आपसे हर बात नहीं बताता और बात-बात पर आपसे झूठ बोलता है, तो ऐसे में आपको सचेत हो जाना चाहिए। ये आपके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है। हो सकता है जिस शख्स पर आप विश्वास कर रहे हैं, वो आपकी फीलिंग्स के साथ खेल रहा हो। ऐसे में इस तरह के पार्टनर के साथ दूरी बनाना ही आपके लिए बेहतर है।

अगर आपको भी आपके पार्टनर में ये संकेत नजर आ रहे हैं, तो आपको भी सचेत होने की जरूरत है। ये आपके लिए अच्छे संकेत साबित नहीं हो सकते।