सपने में कौआ दिखाई देना होता है शुभ व अशुभ, मिलते हैं इस बात के संकेत: Swapana Shastra
Swapana Shastra

Swapana shastra: सपनों की दुनिया से हर कोई परिचित है। कुछ सपने देखकर हमें खुशी महसूस होती है तो कुछ सपने इतने डरावने होते हैं कि नींद में व्यक्ति को डर लगने लगता है। नींद में सपने देखना एक आम बात है लेकिन कभी-कभी हम सपने में कुछ ऐसी चीजें भी देखते हैं जिनका सीधा संबंध हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं से होता है। सपने में दिखाई देने वाली हर एक चीज का हमारे जीवन पर अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ता है। धर्मशास्त्रों के अनुसार, सपने में कौए को देखना शुभ संकेत नहीं होता है क्योंकि कौए को यमराज से संबंधित माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में कौआ देखना किसी आने वाली अनहोनी का संकेत होता है लेकिन कभी-कभी सपने में कौए का दिखना शुभ संकेत भी होता है। आइए पंडित इंद्रमणि घनस्याल से जानते हैं कि सपनों में कौए के दिखने का क्या अर्थ होता है।

सपने में कौआ देखने के अशुभ संकेत

Swapana shastra
Crow Swapana Shastra

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में कौआ हमारे सिर पर बैठा दिखाई देता है तो यह शोक का सूचक होता है, जिसका अर्थ है कि परिवार में किसी प्रियजन की मृत्यु होने वाली है। यदि सपने में कौआ कोई डरावनी आवाज निकालते हुए सुनाई दे तो यह इस बात का अशुभ संकेत होता है कि घर के सदस्य किसी दुर्घटना का शिकार होने वाले हैं। सपने में यदि हम कौए का पीछा करते दिखे तो इसका मतलब है कि हम कोई गलत या अनैतिक कार्य करने वाले हैं जिसका परिणाम पूरे परिवार को भुगतना पड़ेगा।

यदि सपने में कौआ कुछ चुराते हुए दिखे तो इसका अर्थ है कि हमें आने वाली परेशानियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि सपने में कौआ हमारे सिर के ऊपर उड़ता हुआ दिखाई दे तो यह मानसिक तनाव बढ़ने का संकेत होता है। यदि कोई व्यक्ति सपने में कौए को चोंच मारते हुए देखे तो इसका सीधा अर्थ है कि घर का कोई सदस्य किसी गंभीर बीमारी से परेशान होने वाला है।

सपने में कौआ देखने के शुभ संकेत

Positive Sign
Positive Sign

स्वपन शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सपने में कौए को अपने से दूर उड़ के जाता हुआ देखता है तो इसका अर्थ होता है कि उस व्यक्ति को लंबे समय से चल रही किसी समस्या से छुटकरा मिलने वाला है। यदि हम सपने में कौवे को अपने साथ देखते हैं तो इसका अर्थ है कि हम अपने जीवन से जुड़ा हुआ कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं। यदि हम सपने में कौए को पकड़ते हैं तो इसका मतलब है कि हमारी कोई अधूरी इच्छा पूरी होने वाली हैं।

यह भी पढ़ेंः घर-रसोई में ऐसी चीजें देती हैं शुभ व अशुभ का संकेत, आती है आर्थिक तंगी, जानें वास्‍तु नियम: Home and Kitchen Vastu