Skin Tone Improvement: गर्मियों में अकसर तेज धूप और लू के कारण त्वचा काली पड़ जाती है, इससे बचाव के लिए रोजाना स्किन केयर करें। इसके लिए आप इन क्लींजर-टोनर-मॉस्चराइजर और सन स्क्रीन लोशन पर एक नजर डाल सकती हैं।
क्लींजर

क्लींजर चेहरे से गंदगी हटाकर त्वचा को साफ करता है। साथ ही यह त्वचा के बंद रोमछिद्रों को खोलने में भी मदद करता है। गॢमयों में इसे कम से कम दो बार अवश्य करें।
लॉरियल पेरिस रिविटालिफ्ट हायलूरॉनिक एसिड जेल क्लींजर
यह एक हायलूरॉनिक एसिड युक्त जेल क्लींजर है, जो हल्के से स्किन को साफ और हाइड्रेट करता है। यह त्वचा से अशुद्धता और बचे-खुचे मेकअप को बाहर निकालता है। इसके 50 मिली पैक की कीमत 199 रुपये है।
प्लम सैलिसिलिक एसिड फोमिंग फेस वॉश
यह स्किन के ब्रेकआउट को रोकने में मदद करता है। यह मुंहासे वाली त्वचा के लिए भी जादुई तरीके से काम करता है। इसके 110 मिली पैक की कीमत 325 रुपये है।
बायोटिक बायो हनी जेल सूद एंड नरिश फोमिंग फेस क्लींजर
इसे अर्जुन के पेड़, यूफोरबिया पौधे और जंगली हल्दी की छाल से निकले एक्सट्रैक्ट को ब्लेंड करके बनाया गया है। यह एक ही समय पर त्वचा को साफ करने के साथ हाइड्रेट भी करता है। यह एक साबुन रहित फार्मूला है, जिससे त्वचा की रंगत में भी इजाफा होता है। इसमें शहद के गुण भी है। इसके 120 मिली पैक की कीमत 165 रुपये है।
मिनिमलिस्ट 6% ओट एक्सट्रेक्ट जेंटल फेस वॉश
यह सूखापन या जलन पैदा किए बिना बेहतर सफाई करता है। हायल्यूरोनिक एसिड नमी प्रतिधारण प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इसके 120 मिली पैक की कीमत 299 रुपये है।
न्यूट्रोजेना डीप क्लीन फेशियल क्लींजर
इसके इस्तेमाल से गंदगी, तेल और मेकअप भी निकल जाते हैं। ताजा, स्वस्थ दिखने वाली त्वचा के लिए मृत सतह कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। इसके 50 मिली पैक की कीमत 140 रुपये है।
टोनर

टोनर त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ पीएच को भी संतुलित बनाए रखता है।
हिमालय रिफ्रेशिंग एंड क्लेरिफाइंग टोनर
यह त्वचा को पुनर्जीवित और फिर से जीवंत करता है। इससे त्वचा रूखी और खिंची हुई नहीं रहती है। यह त्वचा में तेल के स्राव को नियंत्रित करता है। इसके 100 मिली पैक की कीमत 95 रुपये है।
लक्मे एब्सोल्यूट पोर फिक्स टोनर
इसमें विच हैजल है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है। इसमें मौजूद लैवेंडर एस्ट्रिनजेन्ट का काम करता है। इसके 60 मिली पैक की कीमत 325 रुपये है।
लोटस हर्बल बेसिलटोन कुकुम्बर एंड बेसिल क्लेरिफाइंग और बैलेंसिंग टोनर
लोटस हर्बल बेसिलटोन कुकुम्बर एंड तुलसी क्लेरिफाइंग और बैलेंसिंग टोनर खीरे के अर्क और तुलसी के पत्तों के अर्क का मिश्रण है, जो आपकी त्वचा को ताजा और हाइड्रेटेड रखता है। यह आपकी स्पष्ट, बेदाग त्वचा है देता है। इसके 100 मिली पैक की कीमत 315 रुपये है।
अरोमा मैजिक एरोमैटिक स्किन टोनर फॉर ऑयली स्किन
यह एक अल्कोहल मुक्त एंटीसेप्टिक स्किन टोनर है। यह छिद्रों को बंद करता हैै, त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है। यह त्वचा को ताजा एहसास देता है। इसके 100 मिली पैक की कीमत 125 रुपये है।
खादी नैचुरल हर्बल स्किन टोनर रोज वॉटर
यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जो झुर्रियों को रोकने और छिद्रों को कसने में मदद कर सकता है। इसके 2 पैक की कीमत 298 रुपये है।
एलोवेरा जेल

मॉइस्चराइजर त्वचा के रूखेपन को दूर करता है और उसे मुलायम व चमकदार बनाता है।
वाउ स्किन साइंस 99% शुद्ध एलोवेरा जेल
यह एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ पोषण भी प्रदान करता है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ सूरज की किरणों से जली त्वचा को भी ठीक करता है। इसका इस्तेमाल हेयर मास्क की तरह भी किया जा सकता है। इसके 250 मिली पैक की कीमत 449 रुपये है।
मामाअर्थ एलोवेरा जेल
जब त्वचा की सूजन और बालों की समस्याओं को शांत करने की बात आती है, तो एलोवेरा की बराबरी कोई नहीं कर सकता। विटामिन ई से भरपूर मामाअर्थ एलोवेरा जेल आपकी त्वचा और बाल दोनों पर जादू की तरह काम करता है। इसके 300 मिली पैक की कीमत 319 रुपये है।
लैक्टो कैलामाइन एलोवेरा जेल
यह 99 प्रतिशत शुद्ध एलोवेरा जेल है, जिसके रोजाना इस्तेमाल से क्लियर और मैट लुक मिलता है। यह सनबर्न को भी ठीक करने में मददगार है। इसके लगातार इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और कोमल बन जाती है। इसे त्वचा के साथ बालों पर भी लगाया जा सकता है। इसके 150 ग्राम पैक की कीमत 249 रुपये है।
जॉय प्योर एलो रिपेयरिंग एंड सूदिंग एलोवेरा जेल
यह आपकी सभी समस्याओं को दूर करने में सहायक है। यह जल्दी सोखने वाला जेल है। यह, त्वचा को हाइड्रेट और तरोताजा करता है, उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकता है और हानिकारक पर्यावरणीय कारकों से बचाता है। इसके 300 मिली पैक की कीमत 249 रुपये है।
आयुथवेदा एलोवेरा जेल
यह तुलसी और नीम के पौष्टिक अर्क से समृद्ध 95 प्रतिशत शुद्ध एलोवेरा का एक हाइड्रेटिंग मिश्रण है। यह बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है। यह त्वचा में चमक लाता है। इससे चेहरा, और बाल स्वस्थ और सुंदर हो जाते हैं। इसके 150 ग्राम पैक की कीमत 99 रुपये है।
सनस्क्रीन

सनस्क्रीन त्वचा को सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होने वाले दुष्प्रभावों से दूर रखता है, साथ ही सनटैनिंग से भी बचाता है।
इन्निसफ्री टोन अप नो सीबम सनस्क्रीन ईएक्स एसपीएफ 50+पीए++++
यह एक शक्तिशाली वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन है। यह एक सॉफ्ट फिनिश वाला ट्रिपल फंक्शन वाला सनस्क्रीन भी है, जो झुर्रियों का दिखना कम करता है। इसके 50 मिली पैक की कीमत 1100 रुपये है।
सेटाफिल सन एसपीएफ 50 वेरी हाई प्रोटेक्शन लाइट जेल
यह वॉटर रेसिस्टेंट भी है और इसमें विटामिन ई भी है। यह पैराबेन मुक्त, फ्रेगरेन्स मुक्त, हाइपोएलरजेनिक और नॉन कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट है। इसके 50 मिली पैक की कीमत 1080 रुपये है।
वैसलीन सन प्रोटेक्ट एंड कामिंग एसपीएफ 30 बॉडी सीरम लोशन
इसमें नैचुरल एक्स्ट्रैक्ट है, जो त्वचा को सूद करते हैं। यह बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है। इसके लगने पर त्वचा पर सफेद दाग नहीं रह जाते हैं, जिसकी वजह से यह लगाने के लिए बहुत अच्छा है। यह आपकी चिड़चिड़ी त्वचा को भी शांत करता है। इसके 180 मिली पैक की कीमत 449 रुपये है।
ला शील्ड सनस्क्रीन जेल एसपीएफ 40 पीए+++
सुपर मैट फिनिश वाला यह एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम प्रोटेक्शन एसपीएफ है। यह स्वेट प्रूफ है और हर तरह की त्वचा के लिए सूटेबल है। यह त्वचा के हाइड्रेशन में भी सुधार लाता है और डर्मेटोलॉजिस्ट अप्रूव्ड है। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत 790 रुपये है।
द डर्मा कंपनी 1% हायलूरॉनिक सनस्क्रीन एक्वा अल्ट्रा लाइट जेल
यह आपकी त्वचा को न केवल यूवीए या यूवीबी किरणों से बल्कि नीली रोशनी से भी बचाता है। इसका तुरंत एब्जॉर्ब होने वाला फॉर्मूला इसे आपकी त्वचा का हिस्सा बनाता है, वो भी बिना कोई सफेद दाग छोड़े। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत 499 रुपये है।