होठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए करें ये घरेलू नुस्खे: Remedy for Lip Care
Remedy for Lip Care

Remedy for Lip Care: हर कोई बेहतरीन और बेहद खास दिखना चाहता है। सुंदर दिखने के लिए जहां हर कोई महंगे महंगे फेस प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है, वहीं कुछ कारणों से वो अपने होठों का ख्याल नहीं रख पाते। ऐसे में आपके होठों को कालेपन या रूखेपन का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप अपने काले होठों और उनके रूखेपन की समस्या से परेशान हैं तो अब आपको चिंता की आवश्यकता नहीं है। आप आप भी कुछ आसान उपायों से घर बैठे, गुलाबी और मुलायम होठ पा सकते हैं। इस विषय में डिटेल्ड रूप से जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा।

Also read: कंटूरिंग हैक्स से पाएं पाऊटी लिप्स, फॉलो करे ये टिप्स: Contouring for Lips

क्या है काले होठों का कारण?

अगर आप भी काले होंठ की समस्या से परेशान हैं, तो जान लीजिए होठों के काले होने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार लोगों को सिगरेट के अत्यधिक सेवन से लोगों के होठ काले पड़ जाते हैं तो कई बार इसका कारण सही पोषण न मिलना भी हो सकता है। शरीर में खून की कमी की वजह से या फिर केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से भी आपको ब्लैक लिप्स की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कई बार आपके आस पास के वातावरण का असर भी आपके होंठों पर होता है, जिस वजह से आपके होंठ काले हो जाते हैं। आईए जानते हैं कुछ आसान उपाय, जिनसे आप गुलाबी और मुलायम होंठ पा सकते हैं।

नींबू का रस

नींबू का रस बेहद गुणकारी होता है। एक तरफ जहां इसके प्रयोग से आप अपने चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं वहीं साथ ही यह आपके होठों के कालेपन को दूर करने में भी काफी ज्यादा मददगार है। अगर आप हफ्ते में 3 से 4 बार होंठों पर नींबू का रस लगाएंगे तो काफी कम समय में आपको असर दिखना शुरू हो है।

नारियल का तेल

Remedy for Lip Care
Coconut Oil

नारियल का तेल एक औषधीय तेल है जो न सिर्फ आपके होठों के कालेपन को दूर करता है, बल्कि साथ ही इसको नियमित रूप से होठों पर लगाने से आपके होठ की रंगत सुधरेगी और साथ ही ये नरम भी हो जाएगा।

हल्दी और मलाई का जादुई मिश्रण

Turmeric
Turmeric

होंठों को गुलाबी और नरम करने के लिए आप हल्दी और मलाई के जादुई मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर ही बनने वाला यह मिश्रण बेहद चमत्कारी है। ऐसे में अगर आप अपने होठों के कालेपन को दूर करके नरम होठों की इच्छा पूरी करना चाहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। औषधीय गुणों से भरपूर  यह मिश्रण एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ बेहद कारगर है।

अन्य इसके अलावा आप अपने होठों को गुलाबी और नरम बनाने के लिए केसर और गुलाबजल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इनके नियमित प्रयोग से आपको बेहद कम समय में असर दिखना शुरू हो जाएगा।

मेरा नाम वामिका है, और मैं पिछले पाँच वर्षों से हिंदी डिजिटल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, रिश्तों की जटिलताएं, बच्चों की परवरिश, और सामाजिक बदलाव जैसे विषयों पर लेखन का अनुभव है। मेरी लेखनी...