पाना है बैकलेस ब्लाउज में परफेक्ट लुक और फिटिंग तो इन बातों का रखें ध्यान: Backless Blouse Design
Backless Blouse Design

पाना है बैकलेस ब्लाउज में परफेक्ट लुक और फिटिंग तो इन बातों का रखें ध्यान : backless blouse

अगर आप भी बैकलेस ब्लाउज सिलवा रहे हैं और उसमें परफेक्ट फिटिंग पाना चाहते हैं तो निम्नलिखित बातों का जरूर ध्यान रखें।

Backless Blouse Design: स्टाइलिश दिखने के लिए हम अपने लुक को अलग-अलग तरह से कस्टमाइज करते हैं। अगर ट्रेडिशनल लुक की बात की जाए तो साड़ी से लेकर शरारा या लहंगे के साथ ब्लाउज को पहना जाता है। इसमें कई रेडीमेड डिजाइन भी मार्केट में आपको देखने को मिल जाते हैं, परंतु फिर भी अधिकतर लोग टेलर से ब्लाउज सिलवाना पसंद करते हैं। आज के समय में बैकलेस ब्लाउज बहुत ही ज्यादा चलन में है। इसे सिलवाते समय बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप भी बैकलेस ब्लाउज सिलवा रहे हैं और उसमें परफेक्ट फिटिंग पाना चाहते हैं तो निम्नलिखित बातों का जरूर ध्यान रखें।

Also read : शादी के फंक्शन में दिखना चाहती हैं रॉयल, तो ऐसे करें शरारा सूट को स्टाइल

गिरते कंधों को इस तरह करें ठीक

Backless Blouse Design
Fix falling shoulders like this

जब हम डीप या बैकलेस डिजाइन पहनते हैं तो उसमें अक्सर ही ऐसी शिकायत रहती है कि ब्लाउज के कंधे गिरने लगते हैं। इसके लिए अधिकतर हम टेलर की गलती ही निकालते हैं और सही फिटिंग नहीं मिलती पाती है, परंतु यह जरूरी नहीं कि गलती टेलर से ही हो। ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि आपकी बॉडी शेप के कारण डीप नेकलाइन कंधे पर नहीं टिक रहे हो। इसके लिए अगर आप बैक डिजाइन में डोरी लगवा लेते हैं तो वह और भी ज्यादा सुंदर लगता है। यह डोरी डिजाइन ब्लाउज आपके गिरते हुए कंधों को एक जगह रखने में मदद करती है। अगर आप डोरी का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी फिटिंग को और भी ज्यादा परफेक्ट बना देती है।

इस तरह से दे स्टाइलिश लुक

Stylish Blouse Look
Stylish Blouse Look

अगर आप चाहे तो बैकलेस ब्लाउज को सिंपल भी रख सकते हैं लेकिन अगर आप इसे स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आप किनारी लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ आप चाहे तो पर्ल चैन या फिर बीड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है और उससे भी ज्यादा स्टाइलिश लगती है। इसी के साथ अगर आप डोरी लगवाते हैं तो उसमें हैवी लटकन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए अगर आपने कभी सेलिब्रिटी लुक को देखा हो तो आप उसी हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं, परंतु ध्यान रहे कि आप एसेसरीज का डिजाइन अपनी आउटफिट से मैचिंग ही खरीदें।

इस तरह इनरवियर का करें चुनाव

Inner wear for Blouse
Inner wear for Blouse

सबसे बड़ी समस्या यही आती है कि हम बैकलेस ब्लाउज किस तरह पहने क्योंकि जब हम बैकलेस ब्लाउज का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें ब्रा की स्ट्रैप नजर आने लगती है या फिर बिना ब्रा पहने हम इसे कैसे पहन सकते हैं। आपको बता दे की बैकलेस ब्लाउज में आप कप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए जब आप ब्रा नहीं भी पहनती है तो आपका लुक एकदम परफेक्ट आता है और उसकी फिटिंग भी बहुत ही अच्छी आती है। इसके लिए आपको अपनी ब्रेस्ट के साइज के हिसाब से कप्स को लगवाना होता है। आप यह कप्स तभी लगवा सकते हैं जब आप ब्लाउज सिलवाते हैं। इस तरह से आप बिना ब्रा के आसानी से कंफर्टेबल होकर ब्लाउज को पहन सकते हैं।

इन टिप्स को फॉलो करते हुए अगर आप बैकलेस ब्लाउज सिलवाते हैं तो आपकी फिटिंग एकदम परफेक्ट आती है और आप स्टाइलिश भी नजर आते हैं। इसीलिए जब आप बैकलेस ब्लाउज बनवाते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...