रॉयल लुक के लिए शरारा सूट को ऐसे स्टाइल करें
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आप शरारा सूट को किस स्टाइल से कैरी कर सकते हैं जिसमें आप खूबसूरत नजर आ सके।
Sharara Suit Style: कई बार हम अपने आउटफिट को खुद भी कस्टमाइज नहीं कर पाते हैं। हमें यह नहीं समझ पाता है कि हम कितने खूबसूरत नजर आ रहे हैं किसमें नहीं। वहीं हम फैशनेबल दिखने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के लेटेस्ट आउटफिट लुक को रिक्रिएट करना भी ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप शादी के फंक्शन में स्टाइलिश देखना चाहते हैं, तो इसके लिए शरारा सूट को स्टाइल कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आप शरारा सूट को किस स्टाइल से कैरी कर सकते हैं, जिसमें आप खूबसूरत नज़र आ सके।
Sharara Suit Style:आउटफिट

सबसे पहले आपको आउटफिट सिलेक्ट करना होगा। इसके लिए आप शरारा डिज़ाइनर सिंपल या फिर हरप्रीत नरूला के डिज़ाइन को फॉलो कर सकते हैं। हालांकि यह आउटफिट थोड़ा महंगा हो सकते हैं। अगर आप इस लुक को रीक्रिएट करना चाहते हैं, तो इस तरह का मिलता-जुलता शरारा सेट ले सकते हैं। यह लगभग आपको रू 2000 से लेकर रू 6000 तक मिल जाएगा। अगर आप थोड़ा सा बोल्ड लुक कैरी करना चाहते हैं, तो पेप्लम कुर्ती के लिए बैकलेस ब्लाउज़ डिजाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसमें डोरी भी लगवा सकते हैं। इसी के साथ अगर आप चाहे तो डोरी पर हैवी लटकन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
मेकअप

हैवी शरारा सूट के साथ अगर आप मेकअप करते हैं, तो इसके लिए आप न्यूड कलर में ही मेकअप रखें क्योंकि यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। आपका पहले से ही आउटफिट काफी हैवी और लाउड है और बोल्ड या डार्क मेकअप आपके लुक को और भी ज्यादा भद्दा कर सकता है। इसीलिए आप हैवी आउटफिट के साथ मेकअप के लिए बेहद लाइट और सटल कलर का ही चुनाव करें। न्यूड की जगह अगर आप चाहे तो ब्लश पिंक कलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वह भी देखने में बहुत खूबसूरत नज़र आता है, लेकिन जितना हो सके आप को हल्के से हल्का ही मेकअप करना चाहिए।
ज्वेलरी

ज्वेलरी के लिए आप कुंदन वर्क को चुन सकते हैं। वह देखने में खूब खूबसूरत लगता है। इसी के साथ आप चोकर सेट भी कैरी कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो केवल हैवी इयररिंग्स के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चोकर सेट आपको लगभग रू 200 से लेकर रू 700 तक आराम से मिल जाएगा। अगर आप हैवी इयररिंग्स लेते हैं, तो वह आपको रू 300 से लेकर रू 600 तक आसानी से मिल जाते हैं।
हेयर स्टाइल

बालों के लिए आप चाहे तो केवल फ्रंट स्टाइल कर सकते हैं और लेंथ के लिए कर्ल करा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो बन हेयर स्टाइल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और उसमें लाल रंग के फूलों को सजा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बालों के लिए भी आप सिंपल स्टाइल चुनें, ताकि आप रॉयल और क्लासी नजर आ सके।
शरारा सूट कैरी करने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। अगर आप इसे रॉयल लुक बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।