आपको जान लेना ज़रूरी हैं ये 5 होम रिनोवेशन सीक्रेट: Home Renovation Ideas
Home Renovation Ideas

आपको जान लेना ज़रूरी हैं ये 5 होम रिनोवेशन सीक्रेट

समय-समय पर घर में थोड़े से बदलाव से ही सारे घर का लुक बदल जाता है। अगर आप भी अपने घर की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस थोड़े से यूनिक आइडियाज से ही आप पूरे घर को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

Home Renovation Ideas: घर एक ऐसी जगह है, जहां पहुंचकर हमारी सारी थकान ही मिट जाती है। इसलिए हर व्यक्ति इसे अपने सपनों के संसार की तरह सजाना चाहता है। समय-समय पर घर में थोड़े से बदलाव से ही सारे घर का लुक बदल जाता है। आप भी अपने घर की ख़ूबसूरती में चार-चाँद लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस थोड़े से यूनिक आइडियाज़ से ही आप पूरे घर को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं घर को रेनोवेट करने के 5 सीक्रेट।

Home Renovation Ideas: फर्नीचर को करें रिअरेंज

Home Renovation Ideas
Rearrange the furniture

फर्नीचर का किसी भी घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाने में अहम स्थान होता है। हर बार फर्नीचर को बदलना तो संभव नहीं होता, लेकिन अगर आप अपने घर में बदलाव चाहती हैं तो उसे अपने घर के स्पेस के हिसाब से रिअरेंज करें। वैसे आप चाहें तो अपने फर्नीचर को ब्राइट पेंट करवाकर उसे एक नया रूप दे सकती हैं। छोटा-सा बदलाव आपके घर का पूरा लुक ही बदल देगा।

यह भी देखे-लिविंग रूम को इन 5 स्मार्ट तरीकों से ऑर्गजाइज़ करें

लाइट

Home Renovation DIY
Proper lighting is most important in home decoration.

घर की सजावट में प्रॉपर लाइट का होना सबसे जरूरी होता है। लिविंग रूम, बैडरूम और किचन में प्रॉपर लाइट लगाइए, फिर देखिए घर कितना खूबसूरत लगेगा। घर के कोनों में स्टाइलिश लाइट या फ्लोर लैंप लगाएं। अलमारियों में कन्‍सील लाइट को लगाएं। हल्‍की और कम रोशनी की लाइट कमरे में अच्‍छी लगती है, जिससे आंखों को सुकून और आराम मिलता है। डाईनिंग पर भी प्रॉपर लाइट रखें।

गो ग्रीन

Home Renovation Tips
Plants is important for home

घर में हरियाली हो तो पूरा घर देखने में अलग ही लगता है। प्लांट्स घर की खूबसूरती तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही इनसे सेहत भी अच्छी रहती है। हरियाली को आप अपने घर में कई तरह से एड कर सकती हैं। चाहे तो किसी एक दीवार पर प्लांट्स लगाकर उसे आकर्षक और नया रूप दें या फिर अगर घर छोटा है, तो आप हैंगिंग प्लांट्स भी लगा सकती हैं। कोशिश करें कि आप घर में ऐसे पौधों को स्थान दें, जो हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ किचन में भी आपके काम आ सके।

वॉल को सजाएं

Tips for Home Renovation
Wall Decoration idea

कमरे की दीवार पर सभी का ध्यान सबसे पहले जाता है। अगर आप अपनी एक ही कलर की पुरानी दीवाल को देख-देख कर बोर हो चुकी हैं, तो अब आप इसे नया रूप दीजिए। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप सारी दीवारों को नया रूप दें। सिर्फ एक दीवार पर भी हल्‍की सी डिज़ाइन बनाकर रूम या घर को नया लुक दिया जा सकता है। चाहे तो आप दीवारों का कलर बदल दें या फिर आजकल थ्री डी वॉल डिज़ाइन का चलन हैं, जो कमरे को एक रियल लुक देते हैं। आप दीवार पर कुछ अच्छी फैमिली फोटोग्राफ्स या फिर कोई डेकोरेटिव पीस भी लगा सकती हैं।

छोटेछोटे बदलाव

Ideas for Home Renovation
Changes in small things can also bring newness to the house.

छोटी-छोटी चीजों में बदलाव से भी घर में नयापन ला सकते हैं, जैसे परदे, कुशन कवर, टेबल रनर्स, बेडशीट आदि बदलें। ऐसे कुशन कवर, टेबल रनर्स, बेडशीट चुनें जो घर में कलर तो एड करें ही, साथ ही वह थोड़े अलग व फंकी भी हों। घर के गमलों को भी पेंट करके उन पर अच्छी डिज़ाइनिंग करें। सेंटर टेबल पर सुन्दर फूलों को एक कांच के पॉट में रखें। अगर आपके लिए हर दूसरे दिन फूलों को बदलना संभव नहीं है, तो आप नकली फूलों का भी इस्तेमाल सजावट के लिए कर सकती हैं।

तो बस आप भी अपने घर को रेनोवेट करने के लिए ये 5 सीक्रेट अपनाइए।