होम डेकॉर आइटम्स से घर में बनाएं सुकून वाला कोजी कार्नर
ये होम डेकॉर आइटम्स आपके घर को खूबसूरत बनाने के साथ साथ कम बजट में ही काफी कोजी लुक भी देंगे।
Home Decor Ideas: क्या बात हैं उनका घर तो बड़ा ही शानदार हैं, ऐसा घर हो तो बाहर कौन जाना चाहेगा। किसी न किसी का होम डेकोर देखकर ऐसा कभी ना कभी आपने भी कहा या सोचा जरूर होगा। अब सोचिये कैसा हो कोई मेहमान, दोस्त या रिश्तेदार आपके घर आये और आपके घर के डेकोर को देखने के बाद वो भी आपसे यही बात कहे। ये होम डेकॉर आइटम्स आपके घर को खूबसूरत बनाने के साथ साथ कम बजट में ही काफी कोजी लुक भी देंगे।
थोड़ा-सा मार्केट एक्स्प्लोर करें और इन होम डेकॉर आइटम्स को जल्द से जल्द अपने घर ले आएं और अपने घर को दे कोजी कूल लुक।
जूट रोप प्लांटर्स

अगर आप इंडोर प्लांट्स रखने का सोच रहीं हैं तो ये काफी अच्छा प्लान है। इस तरह आपको स्वास्थ लाभ भी मिलेगा और आपके घर को मिलेगा एक प्यारा सा लुक। इंडोर प्लांट्स के लिए साधारण से गमले लें और इन गमलों को प्लेट सहित जूट के प्लांटर्स में अच्छी तरह रख दें। ये देखने में काफी कूल लुक देते हैं और गमले के अंदर प्लेट रहने की वजह से इनके ख़राब होने का भी कोई डर नहीं होता है।
सोफे हों तो ऐसे

सोफा लेते वक़्त ध्यान रखें अगर आपको अपने घर में एक कोजी सा लुक चाहिए तो फ्लोरल रंगों वाला सोफा लें और इनकी डिज़ाइन थोड़ी ओवल शेप में हों तो ये और प्यारे लगते हैं। घर को एक बॉसी लुक देना चाहते हैं तो लेदर सोफा की तरफ रुख करें। विंटेज लुक के लिए अच्छी लकड़ी वाला सोफा चुनें। घर को आरामदायक कोजी लुक देना चाहती हैं तो थोड़ा बड़े आकार का सोफा चुनें जिसमे हेड रेस्ट लगा हों।
कोजी कार्नर का करें इंतज़ाम

घर के किसी कोने में एक ऐसा कोजी कार्नर बनाएं जिसमे जाते ही आपको सुकून का एहसास हों सारी थकान उतर जाए और आप वहां घंटों यूं ही बैठे रहें। इसके लिए आप कोने की दीवारों पर पेस्टल रंगों वाली वाल प्लेट्स या पेंटिंग लगाएं। छोटे छोटे पौधे रखें ताकि सकारात्मकता बनी रहें और पास ही अपना स्टडी टेबल या ऑफिस का सेट अप लगाएं।
जरा आराम से

पांच सितारा होटल, लक्ज़री रिसोर्ट में रहने का मज़ा सिर्फ कुछ दिनों तक ही सिमित रहता है। किसी भी व्यक्ति को वो सुकून कहीं नहीं मिलता जो उसे अपने घर में आ कर महसूस होता है। आराम और सुकून की नींद केवल अपने ही घर में आती है। ऐसे ही घर में आराम फरमाने के लिए आराम कुर्सी ले आइये ये अलग अलग प्रिंट्स, डिज़ाइन, रंग और स्टाइल में आने लगी है। आराम देने के साथ घर का लुक भी बिलकुल बदल जाएगा।
सोफा रनर्स/ थ्रो

वही पुराने सोफे कवर से अगर आप बोर हो गयीं हैं तो अब आपके पास एक बहुत ही ट्रेंडी और क्लासी लुक वाला आइटम है जो ना सिर्फ आपके सोफे को एक नया लुक देगा बल्कि ये आपकी जेब पर इतना भारी भी नहीं होगा। यहाँ हम बात कर रहे डिज़ाइनर सोफे रनर्स/थ्रो के बारे में जिसमे अलग अलग तरह के पॉम पॉम, रंग बिरंगे, पस्टेल कलर्स और कई तरह के पैटर्न्स वाले रनर्स/थ्रो से आप अपने सोफे को मज़ेदार लुक दे सकती हैं।
