इन ट्रेडिंग होम डेकोर के जरिए अपने घर को दे सकते हैं क्लासी लुक: Trending Home Decor
Trending Home Decor

इन ट्रेडिंग होम डेकोर के जरिए अपने घर को दे सकते हैं क्लासी लुक : trending home decor

आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप बचत कर सकते हैं और अपने घर को क्लासी लुक दे सकते हैं।

Trending Home Decor: सभी लोगों को सुंदर और क्लासी घर में रहना बहुत ही अच्छा लगता है और यह हमारे लिए आरामदायक और आत्मविश्वास से भरा हुआ भी होता है। इसी के साथ क्लासी घर हमारे मेहमानों को भी प्रभावित कर सकता है। जिसकी वजह से लोगों पर काफी अच्छा इंप्रेशन पड़ता है। अगर आप अपने घर को मेंटेन रखना चाहते हैं और भविष्य में भी यही चाहते हैं कि कम कीमत में अधिक क्लासी इंटीरियर घर बना सके तो आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप बचत कर सकते हैं और अपने घर को क्लासी लुक दे सकते हैं।

Also read : मनी सेविंग इंटीरियर टिप्स से कम खर्च में सजाइए ज्यादा सुंदर घर

वॉल का कलर्स बोल्ड होना चाहिए

Trending Home Decor
bold wall colors

दीवारों पर अगर हम बोल्ड और चटख रंगों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे एक आकर्षक लुक दिखाई देता है। इसके लिए आप गहरे नीले हरे मस्टर्ड पीला और टेराकोटा जैसे रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इस समय काफी ज्यादा ट्रेंड में भी है। हालांकि हमें दीवारों पर बोल्ड रंग इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानी बरतनी जरूरी होती है। जैसे कि ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप इसका इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में करते हैं तो इससे कमरा छोटा या फिर कमरे में अंधेरा भी दिखाई दे सकता है।

विंटेज एलिमेंट्स

vintage aliment
vintage aliment

विंटेज फर्नीचर डेकोरेटिव पीस और आर्टवर्क आपके घर को एक क्लासी लुक दे सकता है। इसके लिए आप फ्री मार्केट एंटीक स्टोर या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको बहुत सारी आइटम देखने को मिल जाती है। यह हमारे घर के बाकी आइटम के साथ डेकोर में तालमेल भी बिठाते हैं। इसके अलावा अगर आप हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं तो अपने घर को एक मॉडर्न टच दे सकते हैं। इसके लिए स्मार्ट लाइटिंग स्मार्ट टर्नबुल और आईओटी इंटरनेट ऑफ थिंग्स आधारित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

मिनिमलिज्म के साथ दें पर्सनल टच

 personal touch
minimalism with personal touch

आज के समय में मिनिमलिज्म काफी ज्यादा ट्रेंड में है लेकिन इस बार इसमें पर्सनल टच भी दिया जा रहा है। आप अपने पसंदीदा फोटोग्राफ पौधे किताब या फिर आर्टवर्क को भी इसमें शामिल कर सकते हैं। यह आपकी पर्सनालिटी को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं। पौधे ब्यूटी और नेचुरल मेटल का इस्तेमाल करके आप अपने घर को नेचुरल लुक दे सकते हैं।

कर्व्स और टेक्सचर का मेल

curves and texture
curves and texture

इस ट्रेंड में घुमावदार फर्नीचर दीवारों पर ओरचेस या वेव पैटर्न और टेक्सचर वॉलपेपर का भी इस्तेमाल किया जाता है। यह हमारे घर को मॉडर्न लुक देने में मदद करता है। इसी के साथ सॉफ्ट और एलिगेंट लुक भी देता है। आप बेड सोफा कॉफी टेबल या मिरर जैसी चीजों में भी कर्व का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ आर्टिस्टिक और क्रिएटिव भी कर्व और टेक्सचर का मेल कर सकते हैं। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।

सस्टेनेबल और नेचुरल टेक्सचर

texture
sustainable and natural texture

अगर आप अपने घर को मॉडर्न टच देना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल जरूर करें। इस ट्रेंड में नेचुरल और टिकाऊ सामग्री जैसे कि बांस मोतियां जूट और टेराकोटा का इस्तेमाल किया जाता है। आप फर्नीचर, लैंप शेड, रग्स और बास्केट जैसी चीजों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। न्यूड और एर्थी रंगों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह हमारे घर को एलिगेंट क्लासी लुक देने में मदद करता है। इन रंगों को वाल्स फर्नीचर और टेक्सटाइल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस तरीके से आप अपने घर को सजाकर और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं। यह टिप्स हमारे घर को मॉडर्न और क्लासी लुक देने में मदद करती है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...