एक घर को बेहतर तरीके से संभालने, सजाने-संवारने की जिम्मेदारी महिला की होती है, एक महिला ही इसे बखूबी निभा सकती है। इसी वजह से महिलाओं को गृहलक्ष्मी का दर्जा मिला है। उन्हें पता है कि किस तरह कम खर्च में अपने घर को बेहतर तरीके से चलाया जा सकता है। अपने घर को सजाना-संवारना हर महिला का शौक होता है। लेकिन हर बार अपने घर को कीमती चीजों से डेकोर करने की इजाजत हमारा बजट नहीं देता है। मार्केट में वैसे तो आज कई सजावटी सामान उपलब्ध हैं, जो हमारे घर को और भी खूबसूरत और ट्रेंडी बना सकते हैं। लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिर घर को सजाया जाए तो कैसे?
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम अपने घर को सजाएं तो कैसे? तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपके लिए कई इंट्रस्टिंग आइडियाज देने जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ आपके पैसों की बचत होगी बल्कि आप के घर का एक-एक कोना खूबसूरत दिखने लगेगा। बस इसके लिए आपको करना ये होगा कि अपने घर में बेकार पड़ी उन चीजों को संभाल कर रखना होगा, जिन्हें आप फेंकने की तैयारी में हैं। बता दें कि इन्हीं चीजों को दोबारा से क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल कर आप अपने घर, गार्डन और किचन को बेहद खूबसूरत बना सकती हैं। साथ ही आपकी वो चीजें दोबारा से इस्तेमाल में आ जाएंगी जिन्हें आप बेकार समझ कर कूड़े के भाव में या तो बेचने वाली थीं या फिर किसी को यूं ही देने वाली। इसके साथ ही आपके अंदर की क्रिएटिवनेस भी बाहर आएगी। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक नहीं बल्कि कई होम डेकोर आइडियाज लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप भी पुरानी और बेकार चीजों को यूज में लाकर अपना घर सजा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे सजाएं अपने आशियाने को…
ट्रंक का करें इस तरह से इस्तेमाल:
– पहले के समय में कीमती सामान रखने के लिए घरों में ट्रंक का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन समय बदलने के साथ अब घरों में ट्रंक की जगह मॉडर्न अलमारियां ने ले ली है। इसके बाद हमने ट्रंक को स्टोर में कबाड़ की तरह रख दिया है। लेकिन अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप अपने पुराने ट्रंको को एक
बार फिर स्टोर रूम से निकाल कर कैसे उसका यूज कर सकते हैं।
– आप पुराने पड़े ट्रंक का इस्तेमाल ड्राइंगरुम में टेबल रखने के काम आ सकता है। ट्रंक को अपने फेवरेट या फिर ड्राइंगरुम की दीवारों के साथ मैचिंग रंग करवाना न भूलें।
– पुराने ट्रंक का इस्तेमाल बेडरुम में साइड टेबल के रुप में भी किया जा सकता है।
– आजकल बेड के आगे भी टेबल रखने का ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है। तो आप नई टेबल पर पैसे खर्च करने की जगह अपने पुराने ट्रंक को डिजाइन करके रख सकते हैं और इसे टेबल की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही अगर आप अपने घर में जानवर पालने का शौक रखती हैं तो ट्रंक का इस्तेमाल उनका घर बनाने में भी कर सकते हैं। घर में पड़े पुराने लोहे के टिन के डिब्बे हर किसी के घर में अक्सर कबाड़ में लोहे व टिन के डिब्बे पड़े होते हैं। आपको बस करना ये है
कि उन्हें पेंट करें और फ्लावर पॉट के रूप में इस्तेमाल करें। छोटे डिब्बों में आप ऐसे पौधे लगाएं जिनका आकार धीमी गति से बढ़ता है।
वाइन की बॉटल्स का ऐसे करें इस्तेमाल :
– घर में पड़ी हर तरह की बोतल जिसे हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं, उन्हें हम घर, किचन और गार्डन सजाने के काम में ले सकते हैं। वहीं वाइन बॉटल्स को आप डेकोरेशन के काम में ला सकते हैं। इन बॉटल्स को आप अपने तरीके से अपनी पसंद के हिसाब से डेकोरेट कर सकते हैं।
– बॉटल्स को आप ऑरगेनिक पेंट्स की मदद से पेंट करें। सूखने के बाद आप बाजार में सस्ते दाम पर मिलने वाली नेट से इन्हें डेकोरेट कर सकते हैं।
– त्यौहारों के वक्त दीवारों के साथ-साथ बॉटलस पर लाइट्स हैंग करके घर की
खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है।
पुराने टायर :
आजकल घर हो या फिर होटल हर जगह पुराने टायर को कई कामों के यूज में लिया जा रहा है। इन टायर को भी गमलों के काम लाया जा सकता है। सबसे पहले आप इस पर पेंट करके न्यू लुक दें फिर इसे उस जगह पर रखें, जहां आप इसे परमानेंट रखना चाहते हैं। बस मिट्टी भरें और लगा दें अपना मनपसंद पौधा।
पुराने पड़े फ्रेम को करें ऐसे इस्तेमाल:
अगर घर में पुराने फ्रेम पड़े हैं तो आप इन फ्रेम को डिफ्रेंट डिजाइन कर सजा सकते हैं। आप इसे टॉवल टांगने के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं आप इसमें भी प्लांट लगा सकती हैं। जिसे दीवार पर टांगा भी जा सकता है। आप इसमें डेली यूज के हब्र्स भी लगा सकती हैं और इसे अपने किचन की उस दीवान पर लगाएं, जहां
सूरज की रौशनी आती हो।
