इन छोटी-छोटी चीजों से घर को सजा सकते हैं जानिए आसान आईडिया : Home decor ideas
हर महीने घर की सेटिंग में कुछ ना कुछ बदलाव जरूर करती हैं। ऐसे में कभी-कभी ज्यादा आईडिया नहीं आते हैं और हम बदलाव नहीं कर पाते हैं।
Home Decor Ideas: सभी महिलाओं को अपने घर को सजाने का बहुत ही ज्यादा शौक होता है। इसके लिए वह नए-नए आइडिया का इस्तेमाल भी करती रहती है। हर महीने घर की सेटिंग में कुछ ना कुछ बदलाव जरूर करती हैं। ऐसे में कभी-कभी ज्यादा आईडिया नहीं आते हैं और हम बदलाव नहीं कर पाते हैं।
अगर घर के किसी कोने में कुछ बदलाव करना चाहे या फिर कमरे को सजाना हो किसी खाली पड़ी दीवार को पॉप अप करना हो या फिर फर्नीचर की सेटिंग बदलना हो तो इसके लिए आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार आईडिया लेकर आए हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने घर को सजा सकते हैं।
वॉल हैंगिंग से सजाएं

अगर आपकी दीवार कोई बहुत ही ज्यादा खाली दिखाई दे रही है और उसे थोड़ा सजाना चाहते हैं तो इसके लिए वॉल हैंगिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप उन्हें हूप्स हैंगिंग, वॉल हैंगिंग पेंटिंग के द्वारा सजा सकते हैं। अगर आप चाहे तो दीवार में पेटेंट ट्रैप भी लगा सकते हैं। अगर आपके पास चीन कलेक्शन पीस है तो आप उसके जरिए भी दीवार को सजा सकते हैं। इसी के साथ-साथ बच्चों की सुंदर आर्ट को अपने दीवार का हिस्सा बन सकते हैं।
सेंटर टेबल को करें मैनेज

क्या आपके लिविंग एरिया या फिर कमरे का सेंटर टेबल हमेशा ही खाली रहता है और आप इसको सजाने के लिए कुछ अलग लुक देख रहे हैं तो आप इसे मिनिमल चीजों से सजा सकते हैं। ज्यादा भरने से कमरा भरा-भरा दिखाई देता है। आप ड्रिंक के छोटे केन या परफ्यूम बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं। उनके सिर को थोड़ा काट ले और फिर साफ कर अच्छे पेंट से उन्हें कलर कर ले। किचन से खराब ट्रे या प्लेट को ग्लॉसी पेपर से रैप कर ले। इस तरीके से आप छोटे-छोटे फूलों के साथ डेकोरेट कर सकते हैं।
पुरानी कुर्सी को बनाएं नया

सभी के घरों में पुरानी कुर्सी जरूर होती है जिसे हम बाहर निकाल फेकते हैं। ऐसे में आप लकड़ी की पुरानी कुर्सी को बाहर फेंकने की बजाय उसका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। आप उसको पहले साफ कर ले इसके बाद अपने पसंद के कलर से पेंट कर ले या फिर कमरे के बाकी फर्नीचर से उसे मैच कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो थोड़ा अलग और मिक्स कलर से भी पेंट कर सकते हैं। इससे फिनिशिंग अच्छी आ जाती है और आप इसे अपने बेडरूम या स्टडी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
शो ऑफ के लिए इस्तेमाल करें शो पीस

हर महिला कई जाने अनजाने में ऐसी चीज इकट्ठी कर लेती है जिनका इस्तेमाल कब और कहां करना होता है उन्हें नहीं पता होता है। अगर आपके पास कुछ क्वर्की कलेक्शन है या किसी जगह की कोई स्पेशल गिफ्ट है तो आप उसे अपने घर को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप अपने लिविंग एरिया में ओपन कैबिनेट के ऊपर रख दें। लिविंग एरिया में इधर-उधर रखी छोटी-छोटी चीजों को आप कैबिनेट के ऊपर रख सकते हैं। इससे आपका रूम काफी सजा हुआ दिखाई देता है।
इन बेहतरीन आइडिया के जरिए आप अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं। इस तरीके से आपका घर दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है और आपके घर में अच्छा स्पेस भी दिखाई देता है।
