गर्मी के मौसम में हम सब नए समर आउटफिट आइडिया की खोज में रहते हैं। क्या पहनें और क्या ना पहनें, इस बारे में हमेशा हम कुछ नया तलाशते रहते हैं। ऐसे में अगर कोई सेलेब्रिटी नए समर आउटफिट पहन ले तो मन खुश हो जाता है। हमें कुछ नए आइडियाज़ मिल जाते हैं। इन दिनों टीवी क्वीन जेनिफ़र विंगेट के इन्स्टाग्राम की प्रोफ़ाइल में समर आउटफिट्स की बहार छाई हुई है।

जेनिफ़र की वार्डरोब से कुछ समर आउटफिट्स आइडियाज आपके लिए!

ग्रीन का जलवा

ग्रीन बहुत प्यारा लगता है, इस तेज धूप भरे मौसम में कूल दिखता है। और बात जब ग्रीन कलर के जंपसूट की हो तो यह बहुत प्यारा लगता है। इसे जेनिफ़र ने प्रिन्टेड स्नीकर्स के साथ मैच करके पहना है, जो प्लेन ग्रीन के साथ अच्छा लग रहा है।

फ्लोई पिस्ता ग्रीन

यह मैक्सी ड्रेस परफेक्ट हॉलीडे लुक वाला है। साथ में सन ग्लासेज इस लुक को परफेक्ट कर रहे हैं।

ब्यूटीफुल ब्लॉक प्रिंट

ब्लॉक प्रिंट टाई एंड डाई की तरह हमेशा फैशन में इन रहता है। जेनिफ़र ने ब्लॉक प्रिंट वाली फ्लोरल ड्रेस पहनी है, जो स्लीव लेस है। यह एक परफेक्ट औत्फित है, जिसे पहनकर आप दोस्तों के साथ बाहर जा सकती हैं।

स्ट्राइप्स बहुत खूब

स्ट्राइप्स ड्रेस हमेशा अच्छी लगती है और जब यह लाइट शेड में हो तो इससे बेहतर कुछ और नहीं है गर्मियों में पहनने के लिए। यह कैजुअल लुक वाली है और बहुत कम्फर्टेबल भी। आप इस तरह की ड्रेस घर पर भी पहन सकती हैं और घर से बाहर भी।

जोरदार नियॉन ग्रीन

नियॉन कलर्स हमेशा बहुत पसंद किए जाते हैं और आपको ब्राइट लुक देते हैं। कुछ ऐसा ही लुक जेनिफ़र विंगेट का इस फोटो में है। यह एक नियॉन ग्रीन कलर की टॉप है, जिसके फ्रंट पर बटन लगे हैं। साथ में टॉर्न जींस और सन ग्लासेज जबरदस्त लेकिन नेक्स्ट डोर इमेज वाला है।

ऑरेंज पॉप

ऑरेंज एक ब्राइट कलर है, जो किसी भी आउटफिट को सुपर लुक देता है। यहां जेनिफ़र ने प्लीट्स वाली ऑरेंज स्कर्ट पहनी है, जिसके साथ क्रॉप हॉल्टर टॉप मस्त लुक दे रहा है।

खूबसूरत टाई एंड डाई

टाई एंड डाई कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता और जेनिफ़र की यह ड्रेस इसका प्रूफ है। व्हाइट पर पिंक और यलो कलर्स बहुत कूल इफेक्ट दे रहे हैं। यह एक केप है, जिसे उन्होंने ऊपर से डाला हुआ है। इसे फिक्स करने के लिए कमर पर व्हाइट कलर की ब्रॉड बेल्ट परफेक्ट लुक दे रही है। साथ में बिग साइज के हूप्स कमाल के लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें –

ब्लेजर में बॉलीवुड हसीनाएं 

Celebrity Fashion : इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की वजह से ट्रेंड में हैं किलिम प्रिंट्स 

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com