Jennifer Winget News: जेनिफर विंगेट टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन और टैलेंटेड कलाकार जिन्होंने हमेशा ही अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाया है। अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस, खूबसूरती और खुशमिजाज से वह हमेशा ही चाहने वालों का दिल जीतती नजर आती है। उन्होंने कुछ ऐसे किरदार निभाए हैं जो आज भी लोगों के जेहन में बसे हुए हैं।
यह भी देखे-जानिए क्यों छोटी ड्रेस पहनना इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को पड़ा भारी: Bollywood Actress News
Jennifer Winget News: बचपन में कर लिया था एक्टिंग डेब्यू

मई 1985 को मुंबई के गोरेगांव में जाने पर का जन्म हुआ था उनके पिता क्रिश्चन है और मां पंजाबी है। एक्ट्रेस का रुझान बचपन से ही एक्टिंग की ओर था और यही वजह थी कि उन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र में 1995 में आई फिल्म अकेले हम अकेले तुम में चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपना डेब्यू कर लिया था। 1997 में वह राजा की आएगी बारात में एक टीचर के किरदार में नजर आई थी और इसके बाद उन्होंने 2000 में राजा को रानी से प्यार हो गया में तनु और साल 2003 में कुछ ना कहो में पूजा का किरदार निभाया।
वापसी पर कही ये बात
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा टेस्ट कर रही हूं क्या चीज ऑन है ग्रिड के अंदर और ग्रिड के बाहर, अभी समय तक साइलेंस के लिए मुझे माफ करना लेकिन जैसा कि आप लोग देख सकते हैं मैं फेस की टीम के साथ बिजी थी। इंस्टाग्राम पर वापस आ गई हूं और आप लोग मुझे बताइए कि इन लुक्स के बारे में आपकी क्या राय है।
2002 में टीवी में एंट्री
इतना काम करने के बाद एक्ट्रेस ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया और उन्हें सबसे पहला शो शाका लाका बूम बूम मिला। इसके बाद एक के बाद उन्हें कई तरह की सीरियल मिले जिसके कसौटी ज़िंदगी की, सरस्वतीचंद्र, दिल मिल गए, बेपनाह, बेहद कैसे सीरियल शामिल हैं।
ऐसे रहती हैं फिट
इन फिल्मों और टीवी शोज के अलावा जेनिफर ने बहुत सारे प्रोजेक्ट में काम किया है और अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग का दम दिखाया है। एक्टिंग के साथ अपनी खूबसूरती से सभी को घायल करने वाली एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए जिम जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है। इसके लिए वह वेजिटेबल जूस पीने के साथ एक्सरसाइज करती हैं और यही उनके खूबसूरत रहने की वजह है।
ऐसी रही लव स्टोरी
जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर की लव स्टोरी टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और फेमस प्रेम कहानी में से एक है। टीवी सीरियल दिल मिल गए की शूटिंग के दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई और यह दूसरे को प्यार कर बैठे और साल 2012 में उन्होंने शादी रचा ली।
इन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं टीका और 2014 में ही अलग हो गए इसका कारण बताया जाता है कि करण का दूसरी लड़कियों की ओर आकर्षित होना एक्ट्रेस को बिल्कुल पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला लिया।
शादी टूटने के बाद समय निकालना एक्ट्रेस के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा वह लंबे समय तक डिप्रेशन का शिकार रहीं और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें इस दौर में क्या करना चाहिए। हालांकि, ऐसे समय में दोस्तों और परिवार ने उनका साथ दिया।
सोशल मीडिया से गायब थी एक्ट्रेस
जेनिफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हर जानकारी देती रहती हैं। लेकिन पिछले 1 महीने से वह लगातार सोशल मीडिया से गायब थी और सभी इस बात से हैरान थे कि आखिरकार वह कहां गई है और क्या कर रही हैं।
इंस्टाग्राम पर धमाकेदार वापसी
30 मार्च 2023 को जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक के बाद एक कई सारी तस्वीरें शेयर की है और इन तस्वीरों में उनका लुक देखने के बाद कोई भी दीवाना हो सकता है। ब्लू रेड प्रिंटेड लहंगे में न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपनी आंखों का जो जादू चलाया है वह फैंस को दीवाना बना रहा है।
इंडो वेस्टर्न लुक को भी उन्होंने हां बना दिया है और प्रिंटेड को ऑर्ड के साथ इयर रिंग और बैंगल्स पहनकर लुक को कंप्लीट किया है। हाई नेक ब्लाउज के साथ उनका साड़ी लुक भी कमाल का है। इसके साथ उन्होंने डबल लेयर ज्वेलरी और चोकर पहना है जो बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। एक तस्वीर में उन्हें टाइगर प्रिंट और रेड कलर की ड्रेस में कातिलाना अदाएं दिखाते हुए देखा जा सकता है। जेनिफर के सारे लोग एक से बढ़कर एक है और उनके इस शानदार कमबैक ने फैंस का दिल बाग बाग कर दिया है।
