इबादत और मन्नत के संघर्ष की कहानी 'रब से है दुआ': Rabb se Hai Dua Serial
Rabb se Hai Dua Serial

Upcoming Serial: यह सीरियल जीटीवी पर प्रसारित किया जाएगा। शो अपने अलग तरह के कंटेंट की वजह से पसंद किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से इसके ऑफ एयर होने की खबरें आ रही थीं लेकिन अब मेकर्स ने इसमें 22 साल का लीप देकर शो को एक टि्वस्ट दिया है। नए अंदाज में यह सीरियल 21 फरवरी से नजर आएगा।

READ ALSO: जल्द आ रहा है दहेज प्रथा को ललकारता नया शो ‘कुछ रीत जगत की ऐसी है’: Upcoming Serial

महिला सशक्तीकरण की कहानी

इसका नया प्रोमो जारी कर दिया गया है। इसे देखकर सहज ही समझ में आ रहा है कि यह महिला सशक्तीकरण की कहानी है। जहां प्रोमो की शुरुआत इस डायलॉग से होती है- शरीअत मर्दों को एक से ज्यादा निकाह की इजाजत देती है लेकिन उसका गलत फायदा उठाने के लिए नहीं, कई मर्द इस इजाजत को अपनी बेवफाई छिपाने का जरिया बनाते हैं। आपको बता दें कि इस शो का प्रमुख पात्र दुआ थी जो अपनी बेटियों के साथ हंसी-खुशी जीवन को बसर कर रही थी। लेकिन उसके पति दूसरी शादी करके उसकी खुशियों को खत्म कर देते हैं। लेकिन 21 फरवरी से हम देखेंगे कि वक्त का पहिया 22 साल आगे बढ़ चुका है। दुआ की बेटियां अपनी मां के साथ हुए अत्याचार के विरूद्ध आवाज उठाती नजर आएंगी।

बदलाव की बयार

अगर देखा जाए तो यह सीरियल एक मुद्दा लेकर आ रहा है जहां कहानी के मुख्य पात्र इबादत और मन्नत कोर्ट में एक पीआईएल दाखिल करती हैं और कहती हैं कि इस पीआइएल पर लिखे अल्फाज फरियाद के अल्फाज नहीं कई मुसलमान औरतों की दबी हुई आवाज है। इसमें दुआ का किरदार अदति शर्मा ने निभाया था वहीं अब आने वाले सीरियल में दुआ की बेटियों का किरदार येशा रुघानी और सीरत कपूर निभाएंगी। इसके अलावा धीरज धूपर का किरदार भी खास रहने वाला है।