UPCOMING SERIAL
UPCOMING SERIAL

Upcoming Serial: अगर हम अपनी भारतीय शादियों की बात करें तो कड़वा है लेकिन सच है कि दहेज प्रथा आज भी चल रही है। सामने या पीछे से कहीं न कहीं लड़कियों को अपने साथ लाने वाले दहेज के लिए ससुराल वालों के द्वारा कहा ही जाता है। इसी दहेज प्रथा ही झलक दिखलाता एक शो कुछ रीत जगत ही ऐसी है सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। जहां एक बहू दहेज के लिए आवाज उठाती नजर आएगी। शो 19 फरवरी से रात 8.30 बजे ऑन एयर होगा। इसमें मीरा दाओस्थले और जान खान प्रमुख भूमिका में हैं।

read also: सीरियल ‘कयामत से कयामत तक’ में नज़र आएगी प्यार की कहानी: Upcoming Serial

गुजराती पृष्टभूमि

इस कहानी में मीरा नंदिनी के किरदार में नजर आने वाली हैं। यह एक सीधी साघी लेकिन अपने मूल्यों पर अडिग रहने वाली लड़की है। वो अपने मामा- मामी और अपने भाई के साथ रहती है। वह बड़़ों का सम्मान करती है लेकिन अपने आस-पास वो अनैतिक काम होते नहीं देख सकती। अगर कुछ बुरा होता है तो उसके खिलाफ वह आवाज उठाने का माद्दा भी रखती है। जब वो शादी होकर अपने ससुराल जाती है और अपने दहेज के लिए कुछ बुरा भला सुनती है तो वह मांग करती है कि उसे अपना दहेज वापस चाहिए।

हटकर है कहानी

इस शो का कॉन्सेप्ट सोयाल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। चैनल ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर जारी करते हुए लिखा है- आ रही है नंदिनी समाज की कुछ ऐसी कुरीतियों पर सवाल उठाने। मीरा कहती हैं कि मैं अपने रोल के लिए काफी उत्सुक हूं। दहेज प्रथा सच में एक बहुत बुरी चीज है और इस पर सवाल उठाने की जरुरत है। मेरा मानना है कि बेटियां प्यार के लिए होती हैं दहेज के लिए नहीं।