Shoaib Ibrahim: टेलीविजन एक्टर शोएब इब्राहिम फिलहाल सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों उन्हें झलक दिखला जा में देखा जा रहा है। यहां पर वह अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीते हुए दिखाई दे रहे हैं। शोएब के चाहने वाले फैंस बहुत ज्यादा है जो उन्हें फुल सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। अब एक बार फिर एक्टर को एक खतरनाक परफॉर्मेंस करते हुए देखा जाने वाला है। बताया जा रहा है कि इस एक्ट की वजह से उनकी तबीयत भी बिगड़ गई है।
read also: शोएब से निकाह के बाद पहली बार ईद मना रही दीपिका के लिए ये मौका बेहद खास है
शोएब का हॉरर एक्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें झलक दिखला जा के सेट पर जूही चावला को देखा जाएगा। इस एपीसोड में शोएब हॉरर एक्ट करने वाले हैं और इसके लिए उनके चेहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप भी किया गया था। इस मेकअप के चलते उन्हें पहचान मुश्किल हो गया था। दरअसल इस एक्ट के लिए वह भूत बने थे और उनके परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया।
बिगड़ गई तबीयत
बता दें कि शोएब ने जहां अपनी परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया तो दूसरी और उनकी तबीयत खराब होती दिखाई दी। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी और यह देखते ही सेट की पूरी टीम वहां पहुंची और शोएब को कंफर्ट देने की कोशिश करने लगी।
डर गई मलाइका
शोएब इब्राहिम ने जो परफॉर्मेंस दिया उसने सभी को डरा कर रख दिया। मलाइका तो इतना ज्यादा डर गई कि वह चिल्लाने लगी। गेस्ट के तौर पर पहुंची जूही चावला को भी डरते हुए देखा गया। अरशद वारसी और फराह खान के चेहरे भी हैरान नजर आ रहे थे। शोएब इब्राहिम लगातार अपनी परफॉर्मेंस से सभी को दीवाना बना रहे हैं और दीपिका को भी उनका सपोर्ट करते हुए देखा जा चुका है।
