टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से पहचान बनाने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस ‘दीपिका कक्कर’, शोएब इब्राहिम से निकाह के बाद स्टार प्लस के नए सीरियल ‘कयामत की रात से’ में दिखाई देंगी। यही नही, दीपिका कक्कर इस बार ईद का भी बेसब्री से इंतजार कर रही है। क्योंकि निकाह के बाद उनकी ये पहली ईद है। इस बार ईद को लेकर वो बहुत एक्साइटेड है।अपनी पहली ईद के लिए उन्होंने कुछ खास तैयारी भी की है। उनका कहना है कि निकाह के बाद अब मैं किसी की पत्नी हूं यह फीलिंग ही अलग है और ये मेरा पहला रमजान है तो स्पेशल तो होगा ही। मेरा डेली का शेड्यूल मोर्निंग में सहरी करना फिर सबके साथ बैठ कर इफ्तारी करनी ये सब बहुत खास है। इन सब के अलावा मैंने ईद के लिए घर में सब के कपड़े डिजाइन किये। ईद पर हमारे घर पर दावत की परंपरा काफी सालो से है। और मैं कुकिंग मैं बहुत एक्सपर्ट हूं। मैं कबाब, मटन बिरयानी बनाऊंगी चाट, दही बड़ा भी होगा। खूब एंजॉय कर रही हूं।
शोएब के साथ मेहँदी लगे हाथों के साथ देखिये दीपिका की मस्ती –
शोएब ने भी शेयर किया दीपिका के साथ ये तस्वीर-
गोल्डन रंग के शरारा में ग्लो करती हुई दीपिका ने ईद के मौके पर शोएब को इस पोस्ट के साथ बधाई दी-
