Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim

Dipika Kakar Health Update: जबसे टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर होने की खबर बाहर आई है, उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर बेहद परेशान हैं। सबकी नजरें सिर्फ उनके हेल्थ अपडेट पर टिकी रहती हैं और अच्छी बात तो यह है कि उनके पति शोएब इब्राहिम हर समय उनका हेल्थ अपडेट देते रहते हैं ताकि उनके फैंस को सब पता रहे। पिछले दिनों दीपिका को तेज बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और अब वह बिना सर्जरी कराए घर वापस लौट आई हैं, यह हेल्थ अपडेट भी शोएब ने ही दिया है। 

टीवी एक्ट्रेस और व्लॉगर दीपिका कक्कड़ को लिवर में ट्यूमर हो गया है, जिसकी जानकारी उनके पति एक्टर शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया के जरिए सबको दी। उनकी सेहत के मद्देनजर उनकी सर्जरी की तैयारी चल रही थी लेकिन उन्हें तेज बुखार आया। इसलिए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस वजह से उनकी सर्जरी टालनी पड़ी, लेकिन अब बुखार ठीक होने के बाद दीपिका घर वापस आ गई हैं। उनके एक्टर पति शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज के जरिए बताया कि दीपिका अब घर आ गई हैं और बुखार भी कंट्रोल में है।

अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले सप्ताह सर्जरी हो जाएगी। सर्जरी का समय नजदीक आने पर दीपिका की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें 103 डिग्री से ज्यादा बुखार हो गया और शरीर में तेज दर्द होने लगा था। उन्होंने कई दवाइयां लीं लेकिन जब कोई असर नहीं हुआ तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कर पड़ा और डॉक्टरों की सलाह पर सर्जरी टालनी पड़ी। इस दौरान डीपीयक और शोएब का परिवार काफी तनाव में था। 

Shoaib Ibrahim Message
Shoaib Ibrahim Message

शोएब ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने और दीपिका के फैंस को दीपिका की हेल्थ अपडेट दी। उन्होंने स्टोरीज में लिखा, “दीपिका का बुखार अब कंट्रोल में है और वह घर वापस आ गई हैं। उम्मीद है कि अगले सप्ताह उनकी सर्जरी हो जाएगी। मैं आप सभी से उनके लिए दुआ करने के लिए कह रहा हूं।” इसके साथ ही उन्होंने अपनी बहन और उनके नवजात बेटे के लिए भी दुआ मांगी। उन्होंने लिखा, “जैसा कि आप लोगों को पता है कि सबा और खालिद को बेटा हुआ है। प्लीज सबा और उसके बेटे को भी ढेर सारी दुआएं दें।”

कुछ दिनों पहले ही शोएब ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए बताया था कि दीपिका को पिछले कुछ सप्ताह से पेट में दर्द रह रहा था। शुरुआत में डॉक्टरों ने इसे नॉर्मल इंफेक्शन समझकर दवा दे दी थी, लेकिन दर्द बढ़ने पर कई तरह के स्कैन कराए गए। स्कैन रिपोर्ट से पता चला कि उनके लिवर के बाएं हिस्से में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है। 

बुखार ठीक होने के बाद दीपिका घर आ चुकी हैं। कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत पहले से बेहतर है। यदि उनकी तबीयत ठीक रही तो कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते उनके ट्यूमर की सर्जरी होगी। शोएब लगातार फैन्स को हेल्थ अपडेट दे रहे हैं और सबसे उनके लिए दुआ करने को कह रहे हैं। दीपिका के फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...