Dipika Kakar and Saba Ibrahim with Khalid
Dipika Kakar and Saba Ibrahim with Khalid

Dipika Kakar Tumor Reaction: दीपिका कक्कड़ को लिवर में ट्यूमर है, यह बात जबसे पता चली है, उनके फैंस दुखी हैं। सब उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। उनके पति शोएब इब्राहिम ने भी अपने फैंस से कहा है कि वो लोग दीपिका की हेल्थ के लिए दुआ मांगें। शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करके सबको बताया कि दीपिका को लिवर में ट्यूमर हो गया है, वह अपने दो साल के बेटे से दूर हैं और उनकी सर्जरी भी होगी। अब दीपिका की ननद और शोएब की बहन सबा ने भाभी की हेल्थ पर अपने रीएक्शन दिया है। 

दीपिका के पति शोएब इब्राहिम द्वारा इस बात को शेयर करने के बाद दीपिका कक्कड़ की ननद ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है। सबा इब्राहिम और उनके पति खालिद नियाज ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर दीपिका के लिवर ट्यूमर पर अविश्वास जताया। अगले हफ्ते मां बनने जा रहीं सबा भाभी के लिए चिंता करती नजर आईं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी। सबा इब्राहिम ने कहा, “अल्लाह पर भरोसा रखना जरूरी है। यह बात मैंने इसी वक्त सीखी क्योंकि कितना भी रो लो, कुछ भी करो, कुछ नहीं होता। मैंने 2-3 दिन तक सब कुछ किया।”

सबा ने आगे बताया, “हम आपस में बात कर रहे थे कि सीटी स्कैन करवाने की क्या जरूरत है। नॉर्मल पेट दर्द होने पर अल्ट्रासाउंड किया जाता है। हमें उस समय कुछ शूट करना था, तो अम्मी आईं और बोलीं कि हम खाना खा रहे हैं। उस समय आप सभी जानते हैं कि मैं कैसा महसूस कर रही थी। मेरा मतलब है कि मैं इस बात को लेकर दोषी महसूस कर रही थी। उस समय मैं कुछ देर के लिए बच्चे के बारे में भूल गई, जो मुझे नहीं पता कि एक मां के लिए ऐसा कहना सही है या नहीं।”

सबा इब्राहिम ने बताया कि दीपिका बहुत मजबूत महिला हैं। वह कभी अपनी परेशानी नहीं दिखाती हैं। वह हमेशा मुस्कुराती रहती हैं और रुहान के साथ खेलती रहती हैं, क्योंकि उन्हें सिर्फ अपने बच्चे की चिंता है। सबा ने यह भी बताया कि दीपिका को ट्यूमर से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी करानी पड़ेगी।

बाद में व्लॉग में सबा के पति खालिद ने बताया कि सबा अगले सप्ताह बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उन्होंने सभी से दीपिका और सबा की अच्छी सेहत के लिए दुआ करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि अपनी भाभी के ट्यूमर के बारे में पता लगते ही सबा रोने लगीं। खालिद ने आगे कहा कि दीपिका एक मजबूत महिला हैं और उन्होंने ऐसी महिला कभी नहीं देखी। उन्होंने कभी महसूस ही नहीं होने दिया कि उन्हें इतनी बड़ी समस्या है।

YouTube video

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...