Dipika Kakar Liver Tumor: दीपिका कक्कड़ को लोग भूलते नहीं हैं। कभी वह अपने व्लॉग के जरिए अपने फैंस से बातें करती हैं तो कभी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीजन में नजर आती हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के जरिए पांच साल के बाद उन्होंने टेलीविजन पर वापसी की थी। लेकिन अपनी हेल्थ संबंधी परेशानियों की वजह से दीपिका को इस शो को छोड़ना पड़ा। अब खबर यह है कि दीपिका कक्कड़ को लिवर में ट्यूमर हो गया है।
दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर में ट्यूमर
एक नए व्लॉग में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका को लिवर में ट्यूमर हो गया है। शोएब ने अपने नए व्लॉग में बताया, “दीपिका की तबीयत ठीक नहीं है, उसे पेट में गंभीर समस्या है। जब मैं चंडीगढ़ में था, तो दीपिका के पेट में दर्द होने लगा। पहले तो हमें यह लगा कि यह दर्द एसिडिटी की वजह से है। लेकिन जब दर्द में कमी नहीं आई, तो हमने हमारे फैमिली डॉक्टर से सलाह ली, जिन्होंने हमारे पिता का भी इलाज किया था। उन्होंने दीपिका को एंटीबायोटिक्स दीं और ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह भी दी। फिर वह 5 मई तक एंटीबायोटिक्स पर रहीं और मेरे वापस लौटने पर वह ठीक थीं। लेकिन पापा के जन्मदिन के बाद उन्हें फिर दर्द होने लगा। इसी बीच ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिससे पता चला कि उन्हें इन्फेक्शन हो गया है।” शोएब ने बताया कि उनके लिवर में ट्यूमर हो गया है। इसकी शुरुआत तब हुई, जब दीपिका कक्कड़ की पिछली चोट फिर से उभर आई और उन्हें बहुत ज्यादा शारीरिक दर्द होने लगा।
शोएब ने आगे बताया, “हम फिर से अपने डॉक्टर से मिले तो उन्होंने हमें सीटी स्कैन कराने के लिए कहा। सीटी स्कैन के बाद पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। यह ट्यूमर टेनिस बॉल जितना बड़ा है।”
कहां होगा दीपिका कक्कड़ का इलाज?
शोएब ने दीपिका की हेल्थ अपडेट आगे देते हुए बताया कि डॉक्टर्स ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि ट्यूमर बेनाइन है, लेकिन कुछ टेस्ट के रिपोर्ट अभी नहीं आए हैं। दीपिका जल्द ही कोकिलाबेन अस्पताल में सर्जरी कराने के लिए भर्ती होंगी। इसके बाद की प्रक्रिया लिवर स्पेशलिस्ट से सलाह लेने के बाद तय की जाएगी। शोएब ने न केवल दीपिका के हेल्थ के लिए बल्कि उनके बेटे रुहान के लिए भी चिंता व्यक्त की। दरअसल रुहान को अपनी मां से दूर रहने की आदत नहीं है। उन्होंने फैंस से दीपिका के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करने को कहा है।
पहलगाम आतंकी हमले में भी चर्चा में थे दोनों
दीपिका कक्कड़ पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी चर्चा में थीं। वह पिछले महीने अपने पति शोएब के साथ कश्मीर में थीं और पहलगाम आतंकी हमले वाली सुबह ही वहां से लौटी थीं। अपने एक यूट्यूब व्लॉग में दीपिका ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि उनके दिल्ली पहुंचते ही उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पता चला। उन्होंने आगे बताया, “दिल्ली पहुंचने के बाद हमें स्थिति की गंभीरता का पता चला। इस दर्दनाक घटना ने हमें पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। जब भी मैं उन महिलाओं और बच्चों के वीडियो को देखती हूं, तो बहुत परेशान हो जाती हूं। हम कुछ दिन पहले वहीं थे, हालांकि हम बैसरन घाटी नहीं गए थे। जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, जिन बच्चों और महिलाओं ने अपने पिता और पति को खोया है, हम सिर्फ एक अफसोस और गुस्सा को महसूस कर सकते हैं।”
