Deepika Kakkar is experiencing side effects from liver cancer hair loss said I am scared
Deepika Kakkar is experiencing side effects from liver cancer hair loss said I am scared

Overview: दीपिका कक्‍कड़ को लिवर कैंसर से होने लगे हैं साइड इफेक्ट्स

हाल ही में, दीपिका ने अपने नए व्लॉग में कुछ ऐसा बताया जो सच में बहुत दर्द भरा है। उन्होंने बताया है कि कैंसर के इलाज और दवाइयों के साइड इफेक्ट्स उनके शरीर पर दिखाई देने लगे हैं और वह अंदर से बहुत डरी हुई हैं।

Dipika Kakar Liver Tumor Effects: छोटे पर्दे की सबसे चहेती बहू, ‘ससुराल सिमर का‘ फेम दीपिका कक्कड़, इस वक्त स्टेज-2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली दीपिका कक्कड़ अपनी बीमारी की वजह से काफी समय से एक्टिंग से दूर हैं। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस को अपनी सेहत की जानकारी देती रहती हैं। मई में लिवर कैंसर का पता चलने के बाद से उनके फैंस लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। हाल ही में, दीपिका ने अपने नए व्लॉग में कुछ ऐसा बताया जो सच में बहुत दर्द भरा है। उन्होंने बताया है कि कैंसर के इलाज और दवाइयों के साइड इफेक्ट्स उनके शरीर पर दिखाई देने लगे हैं और वह अंदर से बहुत डरी हुई हैं।

बालों का झड़ना बन गया है सबसे बड़ा डर

अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका ने बड़ी ही ईमानदारी से अपने मन की बात कही है। वह बताती हैं कि उनके बाल तेजी से झड़ रहे हैं और जब वह झड़ते बालों को देखती हैं तो डर और दर्द दोनों उन्हें एक साथ घेर लेते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने आज पूरा दिन आराम किया, क्योंकि मैं बहुत लो फील कर रही थी। ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स की अब आदत हो गई है।” 

दीपिका ने कहा, “यार हेयरफॉल बहुत डराता है। मेरे बहुत ही ज्यादा बाल झड़ने लगे हैं। जब भी मैं नहाकर आती हूं, तो 10-15 मिनट तक तो मैं चुप ही रहती हूं। किसी से भी बात नहीं करती, क्योंकि बालों का झड़ना मेरे लिए सबसे डरावना हो चुका है।”

शोएब इब्राहिम के व्लॉग में शेयर की थी हेल्थ रिपोर्ट्स

उन्होंने अपने पति शोएब इब्राहिम के व्लॉग में अपनी लेटेस्ट हेल्थ रिपोर्ट्स भी शेयर की थीं, जो यह बताती हैं कि तीन महीने बाद के ट्यूमर मार्कर टेस्ट और LFT (लिवर फंक्शन टेस्ट) की रिपोर्ट नॉर्मल आई है। यह खबर उनके फैंस के लिए राहत की बात है, लेकिन इलाज के साइड इफेक्ट्स से उनका दर्द कम नहीं हुआ है।

पेट दर्द से शुरू हुई जंग

टीवी की आदर्श बहू दीपिका कक्कड़ की हंसती-खेलती जिंदगी ने इस साल मई में एक मोड़ लिया। उन्हें लगा कि यह एक मामूली पेट दर्द है, जिसके लिए वह अस्पताल गई थीं, लेकिन जांच के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। उस समय दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बेहद मुश्किल रहे… मैं पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल गई थी। लेकिन फिर पता चला कि लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है… और जब रिपोर्ट आई तो मालूम हुआ कि ये स्टेज-2 मैलिग्नेंट है।” यह खबर उनके और उनके परिवार के लिए एक बड़ा झटका थी।

14 घंटे लंबी सर्जरी के बाद बची जान

जून में दीपिका की एक सर्जरी हुई जो करीब 14 घंटे तक चली। उनके पति शोएब इब्राहिम ने बाद में बताया था कि फिलहाल दीपिका के शरीर में कैंसर सेल्स नहीं हैं, लेकिन जिस तरह का ट्यूमर था, वह बहुत ही खतरनाक था और इसके दोबारा वापस आने की आशंका बनी हुई है। यह खबर फैंस को परेशान कर रही है, क्योंकि यह एक लंबी और अनिश्चित जंग है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...