Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim

Summary: दीपिका कक्कड़ की हेल्थ अपडेट: शोएब ने बताया थेरेपी का असर

दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं और उनकी टारगेटेड थेरेपी शुरू हो चुकी है।पति शोएब इब्राहिम हर कदम पर उनका साथ दे रहे हैं और बेटे रुहान से उन्हें हिम्मत मिल रही है।

Dipika Kakar Therapy Update: टीवी की दुनिया में ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ का नाम एक शानदार और संवेदनशील एक्ट्रेस के रूप में लिया जाता है। लेकिन इस बार वह किसी किरदार को नहीं, बल्कि जिंदगी की सबसे कठिन भूमिका को निभा रही हैं, और यह भूमिका है कैंसर से लड़ने की। अब दीपिका की टारगेटेड थेरेपी शुरू हो चुकी है और इस बारे में शोएब ने अपने नए व्लॉग में बताया है।

टारगेटेड थेरेपी सिर्फ कैंसर सेल्स को निशाना बनाती है। यह थेरेपी उन विशेष प्रोटीन या जीन को टारगेट करती है जो कैंसर सेल्स की ग्रोथ में मदद करते हैं। इससे स्वस्थ कोशिकाएं कम प्रभावित होती हैं और साइड इफेक्ट्स भी कम होते हैं। डॉक्टर पहले जांच करते हैं कि यह थेरेपी मरीज के कैंसर पर असरदार होगी या नहीं।

YouTube video

दीपिका कक्कड़ ने मई में अपने स्टेज 2 लिवर कैंसर के बारे में बताया था और ट्यूमर को हटाने के लिए 14 घंटे की सर्जरी करवाई थी। उनके पति शोएब इब्राहिम ने नए व्लॉग में दीपिका कक्कड़ की हेल्थ अपडेट दी है। इस व्लॉग में शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका कक्कड़ की टार्गेटेड थेरेपी शुरू हो गई है। वीडियो में वह दीपिका से पूछते हैं, “आपकी टार्गेटेड थेरेपी शुरू हो गई है। आज पहला दिन है। आपको कैसा लग रहा है?” जवाब में दीपिका कहती हैं, “मैं अभी ठीक हूं। धीरे-धीरे और ठीक हो जाऊंगी”। 

Dipika Kakar Therapy
Dipika Kakar

वीडियो में उनकी टार्गेटेड थेरेपी के दूसरे दिन को भी दिखाया गया है। शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ से पूछते हैं, “आज टार्गेटेड थेरेपी का दूसरा दिन है। क्या कोई अल्सर है?” इस पर वह कहती हैं, “मेरी जीभ पर कुछ छाले हो गए हैं। लेकिन सब ठीक हो जाएगा।

डॉक्टर ने मुझे छालों के बारे में पहले ही आगाह कर दिया था और उन्होंने ज्यादा पानी पीने को कहा था। मैं ऐसा करूंगी। मुझे यकीन है कि सब ठीक हो जाएगा।”

इस कठिन दौर में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम हर पल उनके साथ रहे हैं। उनके व्लॉग में यह साफ नजर आता है कि वह दीपिका के सिर्फ पति ही नहीं, बल्कि उनका सबसे मजबूत सहारा भी हैं। शोएब अस्पताल में साथ रहने से लेकर दीपिका के हर डॉक्टर अपॉइंटमेंट पर उनके साथ रहे हैं। बेटे को भी पूरा वक्त देने की कोशिश करते हैं। 

इन मुश्किल हालातों में भी दीपिका की सबसे बड़ी ताकत है उनका बेटा रुहान। व्लॉग में यह भी देखने को मिला कि इस कपल ने अपने बेटे के लिए एक ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू किया है, और वे फैमिली के साथ कुछ प्यारे पलों को भी संजोने की कोशिश कर रहे हैं।

YouTube video

इससे पहले दीपिका ने शेयर किया था, “सर्जरी के बाद अचानक मेरे लिए सब कुछ बदल गया है। मैं बस यही प्रार्थना करती हूं कि मेरा शरीर आगे के इलाज को भी वैसे ही बर्दाश्त कर सके जैसे अब तक करता आया है। क्योंकि हर चीज के साइड इफेक्ट्स होते हैं और मुझे यकीन है कि इसके भी होंगे।”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...