Shoaib Ibrahim with Dipika kakar in His New Vlog
Shoaib Ibrahim with Dipika kakar in His New Vlog

Summary: सर्जरी के बाद अब दो साल चलेगा इलाज, लिवर ट्यूमर से जूझ रहीं दीपिका को चाहिए दुआएं और हिम्मत

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने हाल ही में एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए बताया कि दीपिका को स्टेज-3 का गंभीर और आक्रामक लिवर ट्यूमर था। हालांकि ट्यूमर हटाया जा चुका है, लेकिन भविष्य में दोबारा होने का खतरा बना हुआ है। अब दीपिका को टारगेटेड थेरेपी से गुजरना होगा, जो कम से कम दो साल तक चलेगी।

Dipika Kakkar Cancer Update: टीवी इंडस्ट्री के फेवरेट कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों जिंदगी के एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में शोएब ने एक इमोशनल व्लॉग के जरिए बताया कि दीपिका को लिवर कैंसर का एक गंभीर और आक्रामक ट्यूमर था, जिसकी सर्जरी हो चुकी है, लेकिन अब उन्हें लंबा इलाज कराना होगा। शोएब और दीपिका का यह वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो गया, लोगों से उन्होंने दुआ की अपील भी की है।

YouTube video

शोएब की जिंदगी में 3 जून एक ऐसी तारीख बन गई है, जिसे वह शायद ही कभी भूल सकें। उन्होंने बताया कि कैसे वह उस दिन कोकिलाबेन अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के बाहर खिड़की के पास बैठे, घबराए हुए डॉक्टरों से अपडेट का इंतजार कर रहे थे। “वह एक महीना पहले की बात है, लेकिन बेचैनी आज भी महसूस होती है”, शोएब ने वीडियो में भर्राई आवाज में कहा।

दीपिका की सर्जरी तो सफल रही, लेकिन अब असली जंग शुरू हुई है। हाल ही में शोएब और दीपिका डॉक्टर्स के पास फॉलो अप के लिए गए और वहीं से उन्हें टारगेटेड थेरेपी की सलाह मिली। डॉक्टर्स ने बताया कि दीपिका को स्टेज 3 का ट्यूमर था, जो बेहद आक्रामक था। इसमें दोबारा लौटने की आशंका ज्यादा होती है।

डॉक्टर्स से मिलने से पहले दीपिका काफी घबराई हुई थीं। उन्होंने खुलकर कहा, “एक बार जब आपकी बॉडी से ट्यूमर हटाया गया हो, तो आप सोचते हैं कि सब ठीक हो गया। लेकिन जब इलाज की अगली स्टेज सामने आती है, तो डर लगता है कि शरीर कैसे रिएक्ट करेगा, साइड इफेक्ट्स क्या होंगे, और क्या मैं इसके साथ अपनी नई जिंदगी को नॉर्मल कर पाऊंगी?”

फॉलो अप अपॉइंटमेंट के दौरान उनकी मुलाकात ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. इमरान शेख से हुई। डॉक्टर ने बताया कि दीपिका अब धीरे-धीरे सामान्य चलना-फिरना शुरू कर सकती हैं, लेकिन कोई हेवी एक्सरसाइज या योग से बचना होगा। कम तेल, कम फैट और हो सके तो घर का खाना ही ज्यादा खाना चाहिए।

शोएब ने बताया कि लिवर में कैंसर के मामलों में कीमोथेरेपी अक्सर प्रभावी नहीं होती, इसलिए डॉक्टर्स ने टारगेटेड थेरेपी का विकल्प सुझाया है। इसमें दीपिका को रोजाना एक दवा खानी होगी, जो घर पर ही ली जा सकती है। अगर आगे चलकर जरूरत पड़ी तो इम्यूनोथेरेपी दी जाएगी, जिसमें हर 21 दिन में अस्पताल जाकर IV से दवा दी जाती है।

शोएब ने बताया कि फिलहाल दीपिका का शरीर कैंसर फ्री है, लेकिन ट्यूमर की प्रकृति को देखते हुए यह इलाज कम से कम दो साल तक चलेगा। इस दौरान उन्हें नियमित स्कैन, डॉक्टर की निगरानी और सटीक दवाएं लेनी होंगी। स्कैन हर तीन हफ्ते में होगा और कोई भी डोज या अपॉइंटमेंट मिस नहीं किया जा सकता।

शोएब ने व्लॉग के जरिए अपने फैन्स से खास अपील की, “हमने कई बार आपको अपनी खुशियों में शामिल किया है, आज इस चैलेंज में भी आपका साथ चाहिए। दीपिका बहुत बहादुर है, लेकिन अब उसे हमारी दुआओं की जरूरत है।”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...