Summary: पति शोएब इब्राहिम के जन्मदिन पर दीपिका कक्कड़ का इमोशनल पोस्ट वायरल
दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर उनके प्यार, समर्थन और संघर्ष के पलों को बेहद इमोशनल अंदाज़ में बयां किया।
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने लिवर ट्यूमर सर्जरी की वजह से खास चर्चा में रही हैं, हालांकि वह सर्जरी करवाकर घर वापस लौट आई हैं। उनकी सेहत का अपडेट उनके फैंस तक पहुंचाने में उनके पति शोएब इब्राहिम का खास हाथ रहा है। अब दीपिका की बारी है और उन्होंने अपने पति प्रेम को अपने पति शोएब इब्राहिम के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट करके जताया है।
शोएब इब्राहिम के लिए दीपिका की पोस्ट

दीपिका कक्कड़ ने अपने पति शोएब इब्राहिम के जन्मदिन पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर किया है। इस इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने शोएब को ढेर सारा शुक्रिया भी अदा किया है, जिसने उनके फैंस को भी इमोशनल कर दिया। दीपिका ने दिल को छू लेने वाली कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, और इनके साथ बेहद इमोशनल लाइन्स भी लिखी हैं। इसमें पहली फोटो अस्पताल की है, जिसमें दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है। दूसरी फोटो किसी सामान्य दिन की है और तीसरी फोटो ईद की है। इन दोनों फोटो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। चौथी फोटो उनके बेटे रुहान के साथ है। पांचवीं और छठी फोटो में दीपिका और शोएब साथ हैं।
दीपिका कक्कड़ ने क्या लिखा पोस्ट में?

दीपिका ने शोएब द्वारा उनके जीवन के चैलेंजिंग दिनों में किए गए प्यार और समर्थन की एक झलक पेश की। अस्पताल में हाथ पकड़े, जन्मदिन के केक के सामने गले मिलते और अपने बेटे के साथ हंसते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए, दीपिका ने लिखा, “उस आदमी को सेलिब्रेट कर रही हूं, जो हर दिन अपने प्यार से मेरी जिंदगी को रोशन करता है… तुम हो तो मैं हूं…तुमसे ही मैं हूं…”। बिग बॉस 12 विनर ने आगे लिखा, “आप मेरे सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं… मेरा हाथ कसकर पकड़े हुए… आपकी आंखें हमेशा मुझे बताती हैं मैं यहीं हूं… आपका स्पर्श मुझे वह सारी ताकत दे रहा है जिसकी मुझे जरूरत है और आपकी गर्मजोशी मुझे कम्फर्ट देती है…. जितना भी मुश्किल समय हो तुम्हारा साथ उसका अहसास नहीं होने देता…”।
अपने जीवन के एक कठिन दौर को याद करते हुए, जब वह कैंसर से जूझ रही थीं, दीपिका ने आगे कहा, दीपिका कक्कड़ आगे लिखती हैं, “पिछले कुछ दिनों से हम दोनों ने बहुत कुछ का सामना किया है… अस्पताल के कॉरीडोर में रोना.. मेरा स्कैन के लिए बहुत डरना… सर्जरी का दिन… आईसीयू के दिन…तुम कई रात से सोए नहीं हो, अब जब मैं घर वापस आ गई हूं तब भी, मैं करवट भी बदलूं तो आप उठ जाते हो… यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं ठीक हूं… आपने वास्तव में मेरी देखभाल एक छोटे बच्चे की तरह की है… और आप ऐसा लगातार कर रहे हो…।
शोएब के लिए दीपिका की शुभकमनाएं

अंत में दीपिका कक्कड़ अपने पति के लिए दुआ मांगते हुए लिखती हैं, “तो यहां उस आदमी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जो न केवल मुझे प्यार करता है बल्कि मुझे अपनी गर्मजोशी में लपेटता है… और सुनिश्चित करता है कि मैं खुश रहूं… हमेशा सुरक्षित और मुस्कुराती रहूं । अल्लाह हर खुशी से नवाजे आपको… हर दुआ में आपका नाम है”।
वायरल हो गया दीपिका का पोस्ट
दीपिका कक्कड़ का यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गया। दोनों एक फैंस और शुभचिंतकों ने दीपिका के जीवन में चट्टान बनने के लिए शोएब की खूब प्रशंसा की। उनके फैंस ने एक्टर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं।
