Dipika Kakar Surgery: ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है और अब उनके हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। पहले ये खबर सामने आई थी कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर है, और बाद में ये भी पता चला कि उन्हें लिवर स्टेज-2 कैंसर है। कई दिनों से उनकी सर्जरी टलती आ रही थी, लेकिन अब आखिरकार शोएब इब्राहिम ने इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया कि आखिरकार दीपिका की सर्जरी कब होने वाली है, तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
शोएब ने इंस्टा पर दी जानकारी
दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने खुद ये जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने सोमवार देर रात इंस्टाग्राम स्टोरी में एक इमोशनल मैसेज शेयर किया। शोएब ने लिखा, ‘डिप्पी की सर्जरी कल सुबह है। इस समय उसे आप सभी की दुआओं और पॉजिटिव एनर्जी की सबसे ज्यादा जरूरत है। कृपया उसे अपनी दुआओं में याद रखें।’ इसके साथ उन्होंने फ़ोल्डेड हैंड वाला इमोजी भी जोड़ा।
दीपिका और शोएब ने ब्लॉग किया था शेयर
पिछले हफ्ते शोएब इब्राहिम ने अपना एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ भी नजर आईं। इस वीडियो में दीपिका ने अपनी सेहत से जुड़ी गंभीर बातों को साझा किया। उन्होंने बताया कि शुरू में उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत सर्जरी कराने की सलाह दी थी। हालांकि, उस समय दीपिका को सर्दी और फ्लू हो गया था, जिस कारण उनकी सर्जरी कुछ समय के लिए टाल दी गई। दुर्भाग्यवश, इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और बाद में जांच में सामने आया कि यह ट्यूमर लिवर कैंसर के स्टेज-2 में बदल चुका है।
बीमारी के बीच बेटे को लेकर दीपिका की चिंता
लिवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहीं दीपिका कक्कड़ एक मां के तौर पर अपने बेटे रुहान को लेकर बेहद परेशान हैं। हाल ही में एक व्लॉग में उन्होंने बताया कि उनका बेटा अब यह महसूस करने लगा है कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं है। दीपिका ने इमोशनल होते हुए कहा, “अब उसे समझ आने लगा है कि मां बीमार है,” लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मजबूती भी दिखाई और बताया कि शोएब और उनका पूरा परिवार उनके साथ मजबूती से खड़ा है और सभी मिलकर इस मुश्किल वक्त से लड़ रहे हैं।
फैंस से मिल रही है दुआओं की ताकत
दीपिका की तबीयत को लेकर फैंस में लगातार बेचैनी बनी हुई है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी सेहत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पर नजर बनाए हुए हैं, खासतौर पर शोएब के व्लॉग्स पर। फैंस ही नहीं, टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके कई साथियों और दोस्तों ने भी दीपिका के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है और पोस्ट भी ज्यादा शेयर कर रहे हैं। अब फैंस को बस दीपिका के सर्जरी के होने का इंतजार है।
