Overview: दीपिका कक्कड़ के लिवर से काटना पड़ा एक हिस्सा
Dipika Kakar Liver Surgery Update: एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपनी वाइफ दीपिका कक्कड़ की हेल्थ को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। दीपिका की हाल ही में 14 घंटे लंबी स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है। शोएब ने अपने YouTube चैनल पर एक सात मिनट का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि दीपिका अब ICU से बाहर आ गई हैं और हॉस्पिटल में रिकवर कर रही हैं।
Dipika Kakar Liver Surgery Update: एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपनी वाइफ दीपिका कक्कड़ की हेल्थ को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। दीपिका की हाल ही में 14 घंटे लंबी स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है। शोएब ने अपने YouTube चैनल पर एक सात मिनट का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि दीपिका अब ICU से बाहर आ गई हैं और हॉस्पिटल में रिकवर कर रही हैं।
दीपिका कक्कड़ की लिवर सर्जरी
शोएब इब्राहिम ने अपने फैन्स और फॉलोअर्स से बात करते हुए बताया कि दीपिका कक्कड़ की सर्जरी का समय उनके लिए काफी मुश्किल था। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स ने दीपिका के लिवर का ऑपरेशन किया है और ट्यूमर की वजह से उसका एक बहुत छोटा हिस्सा भी हटाया गया है। साथ ही, दीपिका की पित्ताशय (gallbladder) की सर्जरी भी हुई है।
मुश्किल दौर से गुजरे शोएब इब्राहिम
वीडियो में, शोएब ने बताया कि दीपिका को तीन दिनों तक ICU में रहना पड़ा। उन्होंने कहा, “डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार, वह तीन से पांच दिनों तक यहीं अस्पताल में रहेंगी। सर्जरी बहुत बड़ी थी… वह 14 घंटे तक ऑपरेशन थिएटर में रहीं। वह बहुत ही मुश्किल वक्त था।”
दीपिका की सर्जरी और रिकवरी पर अपडेट
शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ की सर्जरी और रिकवरी को लेकर और भी डिटेल्स शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि सर्जरी शुरू होने से पहले सुबह 8:30 बजे तक वह दीपिका के साथ ही थे और रात 11:30 बजे उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया। शोएब ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें और उनके परिवार को पहले ही बता दिया था कि सर्जरी में टाइम लगेगा, लेकिन, शाम 6-7 बजे के बाद उन्हें और उनके फैमिली मेंबर्स को घबराहट होने लगी। यह उनके लिए बहुत स्ट्रेसफुल टाइम था।
दीपिका की सेहत में आया सुधार
दीपिका की हेल्थ के बारे में बात करते हुए शोएब इब्राहिम ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है, हालांकि उन्हें टांकों की वजह से थोड़ा दर्द हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि तीन दिन तक लिक्विड डाइट पर रहने के बाद, दीपिका ने अब नॉर्मल खाना खाना फिर से शुरू कर दिया है। शोएब ने बताया कि दीपिका ने चलना भी शुरू कर दिया है और उनकी ब्लड रिपोर्ट भी अब नॉर्मल है।
दीपिका के गॉल ब्लैडर से निकाला गया एक हिस्सा
शोएब इब्राहिम ने आगे बताया, “दीपिका का जो भी ट्यूमर था, वो बहुत अच्छे से बाहर आ गया है। उनका गॉल ब्लैडर भी निकाल दिया गया है क्योंकि उसमें पथरी थी। चूंकि लिवर में ट्यूमर था, इसलिए लिवर का कुछ प्रतिशत हिस्सा भी उसके साथ काटा गया है। हमारे लिए अब कोई तनाव वाली बात नहीं है, क्योंकि लिवर एक ऐसा ऑर्गन है जो खुद को रीजनरेट कर लेता है।” उन्होंने बताया कि दीपिका के ट्यूमर को बायोप्सी के लिए भेजा गया है और इसके रिजल्ट्स आने में कुछ दिन लगेंगे।
बेटे रूहान ने की मां दीपिका से मुलाकात
अपने बेटे रूहान के बारे में बात करते हुए शोएब ने बताया कि उनका बच्चा दीपिका के बिना तीन दिन तक रहा। आखिरी दिन रूहान रोने लगा, जिसके बाद उसे दीपिका से मिलवाने के लिए अस्पताल लाया गया। अपनी मां के साथ कुछ देर बिताने के बाद, रूहान वापस घर लौट आया।

