War 2 Trailer Launch
Hrithik-NTR War 2 Official Trailer Release Update

Overview:

YRF की War 2 का ट्रेलर पूरी तरह से तैयार है, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी बेहतरीन अवतार में नजर आएंगे। ऐसे में अयान मुखर्जी और YRF जल्द ही इस एक्शन-पैक्ड ट्रेलर को रिलीज करने वाले हैं, जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं।

Hrithik-NTR War 2 Trailer Release Date: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार एनटीआर स्टारर War 2 लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘वॉर 2’ YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। अब फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक महीना बाकी है। फिल्म का टीजर मई में रिलीज किया गया था, जिसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। हालिया अपडेट के मुताबिक, अब जुलाई के अंत तक अयान मुखर्जी फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा ‘War 2’ का ट्रेलर

खबरों के मुताबिक, YRF और अयान मुखर्जी ने एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म वॉर 2 के थिएट्रिकल ट्रेलर का लॉन्च फाइनल कर दिया है। और ट्रेलर को अगले हफ्ते के मिड तक रिलीज कर दिया जाएगा। YRF की फिल्मों के ट्रेलर शानदार होते हैं, जो दर्शकों में जबरदस्त हाइप पैदा करते हैं। ऐसे में वॉर 2 के ट्रेलर का भी मकसद फिल्म को लेकर बनी हाइप और एक्साइटमेंट को और बढ़ाना है। लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अपने बेहतरीन अंदाज में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर मेकर्स और ‘वॉर 2’ की पूरी टीम एक्साइटेड है।

‘War 2’ के लिए नया ट्रेंड छोड़, मेकर्स ने अपनाया ट्रेडिशनल स्टाइल

YRF अक्सर ट्रेडिशनल तरीके से हटकर अपनी फिल्मों के लिए नया ट्रेंड शुरू किया था। जिसमें वे ट्रेलर लॉन्च से पहले ही गाने रिलीज कर देते थे। लेकिन इस बार ऋतिक, कियारा और एनटीआर स्टारर ‘War 2’ के लिए फिर से ट्रेडिशनल रास्ता अपनाने जा रहे हैं। जिसमें पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद फिल्म के गाने रिलीज होंगे।

अगस्त में होगी ‘War 2’ ब्लॉकबस्टर सीक्वल की धमाकेदार वापसी

6 साल पहले, 2019 में आई ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म War का दूसरा ब्लॉकबस्टर सीक्वल War 2 अब रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन जहां एक बार फिर एजेंट कबीर के किरदार में नजर आएंगे, वहीं जूनियर एनटीआर एजेंट विक्रम की भूमिका में उनके आमने-सामने दिखाई देंगे। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी और तेलुगु भाषा में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। जिसमें शानदार स्टारकास्ट के साथ-साथ कई बड़े सरप्राइज और ट्विस्ट्स भी देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि War 2 में छह बड़े एक्शन ब्लॉक्स हैं, जिन्हें ग्लोबली शूट किया गया है। इसके साथ ही यह फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फीचर फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...