War 2 Movie Update: अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वार फिल्म का सीक्वल का टीजर सामने आ चुका है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग अब शुरू होगी। बॉलीवुड के हैंडसम हंक और डांसिंग सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टॉलीवुड के मेगा स्टार जूनियर एनटीआर वॉर- 2 के लिए एक ग्रैंड डांस सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों ही सुपरस्टार्स एक साथ वॉर-2 में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस बार केवल एक्शन ही नहीं बल्कि डांस सीक्वेंस की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने जा रही है। वैसे तो इस फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू होने वाली थी लेकिन ऋतिक रोशन के पैर में चोट लगने की वजह से इसे रोकना पड़ा, लेकिन अब जब वह पूरी तरीके से ठीक हो चुके हैं तो इस फिल्म के सीक्वेंस की तैयारी फिर से चर्चा में है।
दो सुपरस्टार्स की जबरदस्त टक्कर
वॉर 1 में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने एक साथ स्क्रीन शेयर किया था। वहीं इस बार War 2 में ऋतिक रोशन, कैप्टन कबीर के किरदार में वापस दिखेंगे, जिनकी टक्कर होगी जूनियर एनटीआर से। जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर (RRR) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुचर्चित है। खबरों के मुताबिक इन दोनों सितारों को केवल एक्शन में ही नहीं बल्कि हाई एनर्जी डांस सीक्वेंस में भी टक्कर देते देखा जाएगा। अक्सर इन दोनों ही एक्टर्स को अपने डांस को बखूबी जीते और हाई एनर्जी के साथ करते देखा गया है। इसकी कोरियोग्राफी प्रभु देवा के सहयोग से की जाएगी।
फैंस के लिए उत्साह का माहौल
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों का ही फैन फॉलोइंग्स काफी बड़ा है। इस फिल्म के टीजर पर दोनों के फैंस के उत्साह को देखा जा सकता है। फिल्म अभी आई नहीं इसके पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों के डांस ऑफ ट्रेंड करने लगा है। दोनों ही कलाकार अपने डांस मूव्स के लिए बेहद प्रसिद्ध रहे हैं। आरआरआर फिल्म में जूनियर एनटीआर के बेहतरीन डांस की सराहना सबने की। लोगों को उनके मूव्स बेहद पसंद आए और सोशल मीडिया पर इस पर बनी रील्स की बाढ़ आ गई थी। वहीं ऋतिक रोशन को तो बॉलीवुड का डान्सिंग किंग कहा ही जाता है।
कियारा आडवाणी भी होगी हिस्सा
इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी। वॉर 2 के टीजर में कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन की उपस्थिति ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यशराज फिल्म्स की इस मूवी को स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। इस फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फैंऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
खलनायक की भूमिका नजर आएंगे जूनियर एनटीआर
टीजर में ऋतिक रोशन को एजेंट कबीर के रूप में अपनी भूमिका दोबारा करते हुए दिखाया गया है। वहीं जूनियर एनटीआर, जो बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं, उन्हें टाइगर श्रॉफ की तरह ही खलनायक की भूमिका में होंगे। टीजर की वीडियो में तलवारबाजी, कार का पीछा करना और हाथापाई जैसे रोमांचक सीन दिखाए गए हैं। कियारा आडवाणी का बिकनी सीन भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस फिल्म में कियारा, ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
