क्‍या जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' में देंगे ऋतिक को टक्‍कर?: War 2 News
War 2

War 2 News: आर आर आर की सफलता के बाद जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। शायद उनकी इस पॉपुलैरिटी को देखते हुए यशराज फिल्‍म्स की स्‍पाई यूनिवर्स में उनकी एंट्री की खबरें सामने आ रही हैं। जूनियर एनटीआर साउथ इंडस्‍ट्री में अपना जलवा दिखाने के बाद बॉलीवुड में कदम जमाने को तैयार हैं। बताया जा रहा है कि वॉर 2 में वे ऋतिक रोशन के साथ दिखाई देंगे। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में जूनियर एनटीआर दमदार रोल के लिए बहुत बड़ी फीस ले रहे हैं।

वॉर 2 में निभाएंगे निगेटिव किरदार?

यश्‍राज फिल्‍म्स का स्‍पाई यूनिवर्स में टाइगर, पठान और वॉर की एक के बाद एक कई जोड़ी जा रही है। जहां पठान की सफलता के बाद मेकर्स अपनी इन फ्रैंचाइजी को और भी बेहतर बनाने में लगे हुए हैं। वहीं स्‍पाई यूनिवर्स में दमदार किरदारों के लिए एक सक बढकर एक कलाकारों को फिल्‍मों में लेने की होड लगी हुई है। पठान में जॉन अब्राहम के दमदार निगेटिव रोल के बाद मेकर्स वॉर 2 के लिए भी ऐसे हीरो को लेने की कोशिश कर रहे हैं जो निगेटिव रोल में भी हीरो की टक्‍कर का लगे। इसी के चलते खबरें आ रही हैं कि वॉर 2 में जुनियर एनटीआर की एंट्री होने वाली है। वे इस फिल्‍म में रितिक के अपोजिट निगेटिव किरदार में नजर आएंगे। हालांकि बात कुछ गले के नीचे नहीं उतर रही। भला जुनियर एनटीआर आर आर आर की सफलता के बाद निगेटिव किरदार के जरिए बॉलीवुड में क्‍यों डेब्‍यू करना चाहेंगे। जुनियर एनटीआर के फैंस बॉलीवुड में भी उनकी एक्टिंग का जलवा देखना चाहेंगे। लेकिन उनके निगेटिव किरदार की बात सुन फैंस शायद ही खुश हों। फिलहाल अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वे वॉर 2 का हिस्‍सा होंगे।

जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्‍में

जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म एनटीआर 30 में बिजी हैं। कुछ दिनों पहले ही एनटीआर 30 का पोस्‍अर रिलीज हुआ था। एनटीआर इस फिल्‍म में एक बार फिर पावर पैक परफॉर्मेंस के जरिए अपने फैंस का दिल जीतने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह फिल्‍म 2024 में रिलीज होगी। इसके अलावा एनटीआर प्रशांत नील की अनाम फिल्‍म एनटीआर 31 में भी नजर आएंगे। खबरों की माने तो एनटीआर 31 में आमिर खान के शामिल होने की भी चर्चा हो रही है।

आठ साल की उम्र से कर रहे है फिल्‍में

बात करें जूनियर एनटीआर के फिल्‍मी सफर की तो उन्‍होंने महज आठ साल की उम्र से फिल्‍मों में कदम रख दिया था। 1991 में उन्‍होंने ब्रह्मरिषी विश्‍वामित्र से बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट एक्टिंग का सफर शुरू किया था। 2001 में उन्‍होंने स्‍टूडेंट नम्‍बर 1 से टॉलीवुड के जाने माने कलाकारों में शामिल हो गए।