एक्शन-सस्पेंस से भरपूर होगी साउथ की ये 8 फिल्में: Upcoming South Movies
Upcoming South Movies

साउथ की ये फिल्में इस साल करेगी आपका मनोरंजन

आज हम आपको कुछ ऐसी साउथ फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जो जल्द बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में भी रिलीज़ की जाएगी।

Upcoming South Movies: पिछले कुछ सालों में दर्शकों द्वारा बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है। साउथ की फिल्मों का क्रेज दर्शकों के बीच में इस तरह से बढ़ रहा है कि बॉलीवुड में साउथ इंडियन मूवीस के रिमेक्स अब खुलेआम बनने शुरू हो गए हैं। दबंग ,दृश्यम और कबीर सिंह जैसी बड़ी कमाई करने वाली फिल्में साउथ मूवीज़ की रीमेक है। साउथ के अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, रजनीकांत, विजय देवरकोंडा और प्रभास ने एक्टिंग के बदौलत पूरे भारत में अपने हुनर का लोहा मनवाया है। आज हम आपको कुछ ऐसी साउथ फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जो जल्द बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में भी रिलीज़ की जाएगी।

सालार

Upcoming South Movies
Upcoming South Movies-Salaar

साउथ सुपरस्टार प्रभास जल्द अपनी नई फिल्म ‘सालार’ लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हसन और जगपति बाबू भी दिखाई देंगे। यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशक प्रशांत नील ने किया है। आप यह फिल्म कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और तमिल भाषा में भी देख सकती हैं।

जेलर

Jailer
Jailer

सुपरस्टार रजनीकांत का साउथ फिल्मों में जलवा अभी भी बरकरार है। वह जल्द अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म ‘जेलर’ लेकर आने वाले हैं। यह फिल्म जून या जुलाई के महीने में रिलीज होगी। मूवी को नेलसन दिलीप कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। अनिरुद्ध रविचंद्र मूवी में म्यूजिक कंपोज का काम कर रहे हैं।

पोन्नियिन सेल्वन

South Movies
PS-2

पॉपुलर डायरेक्टर मणि रत्नम की ड्रीम प्रोजेक्ट पोन्नियिन सेल्वन को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इसका पहला पार्ट 30 सितंबर, 2022 को रिलीज़ हुआ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, तृषा और प्रकाश राज नजर आए थे। इस फिल्म को भी तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी।

शकुंतलम

South Movies 2023
Sankuntalam

समांथा प्रभु स्टारर फिल्म ‘शकुंतलम’ शास्त्रीय संस्कृत लेखक कालिदास के लोकप्रिय नाटक अभिज्ञानम शाकुंतलम पर आधारित है, जिसमें समर्थ को शीर्षक भूमिका में और देव मोहन को पुरु राजवंश के राजा दुष्यंत के रूप में दिखाया गया है। फैंस भी समांथा के नए अंदाज को देखने के लिए बेकरार हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी।

पुष्पा 2

Psuhpa 2
Psuhpa 2

अल्लू अर्जुन की साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब इस मूवी का दूसरा पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है। इस फिल्म पर काम शुरू हो गया है और जल्द इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन के साथ आपको रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।

एजेंट

Agent

यह स्पाई-थ्रिलर फिल्म वक्कंथम वामसी द्वारा लिखी गई है। इसे पैन इंडिया ने बनाया है। फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब वर्जन के साथ तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म में संगीत तमिल म्यूजिकल जोड़ी हिपहॉप तमिझा ने तैयार किया है। फिल्म में अखिल अक्किनेनी, माम्मूटी और साक्षी वैद्य जैसे साउथ कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

इंडियन 2

Indian 2

साउथ सुपरस्टार कमल हसन की 1996 की सतर्क एक्शन फिल्म “इंडियन” का एक स्टैंडअलोन सीक्वल है। इस फिल्म की घोषणा 2017 में की गई थी और इसकी शूटिंग जनवरी 2019 में चेन्नई में शुरू हुई थी। इस फिल्म को बनाने में 250 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं। यह फिल्म 2023 के अंत में रिलीज़ की जाएगी।

सूर्या 42

Latest south movies

सूर्या 42 पैन-इंडियन एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जो सूर्या के करियर की 42वीं फिल्म है। इस फिल्म को 3डी में शूट किया गया है। इस फिल्म को 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस पैन इंडिया फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित होगी, जिसमें एक्शन दिखाया जाएगा। 


स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...