sara tendulkar looks
sara tendulkar looks

Overview:

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ लंबे समय से सारा तेंदुलकर का नाम जोड़ा जा रहा है। वहीं मॉडल और आंत्रप्रन्योर सारा अपने ग्लैमरस लुक्स से भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं।

Sara Tendulkar Looks: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ लंबे समय से सारा का नाम जोड़ा जा रहा है। वहीं मॉडल और आंत्रप्रन्योर सारा अपने ग्लैमरस लुक्स से भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं।

विम्बल्डन देखने पहुंची सारा

हाल ही में सारा पिता सचिन तेंदुलकर और मां अंजलि के साथ लंदन में विम्बल्डन टेनिस टूर्नामेंट 2025 देखने पहुंची। जिसकी कई तस्वीरें सारा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। हर बार की तरह इस बार भी सारा ने अपने लुक्स को सभी को इंप्रेस कर ​कर दिया। उन्होंने एमराल्ड ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस वियर की। 27 साल की सारा अच्छे से जानती हैं कि उन्हें कैसे लाइम लाइट लूटनी है। अगर आप भी डेट पर जा रही हैं और अपने बॉयफ्रेंड को पहली ही बार में इंप्रेस करना चाहती हैं तो सारा तेंदुलकर के लुक्स आपके काम आ सकते हैं।

ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस

सारा की हाइट 5.4 फीट है। ऐसे में वह अपने आउटफिट्स बहुत ही सोच समझकर चुनती हैं। वह ज्यादातर मोनोक्रोमैटिक लुक अपनाती हैं। सारा की यह व्हाइट ड्रेस इसका बेहतरीन उदाहरण है। सारा ने व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस वियर की है। बॉडी फिट न होते हुए भी यह ड्रेस सारा को एक शानदार लुक दे रही है। हाई थाई स्लिट से उनकी ओवरऑल लुक में ग्लैमर जुड़ रहा है। मैसी पोनीटेल और लाइट मेकअप भी इंप्रेसिव लग रहा है।

ब्लैक है ब्यूटिफुल

अगर आप अपने पार्टनर के साथ आउटिंग पर जा रही हैं तो सारा तेंदुलकर का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है। यह कंफर्टेबल भी है और स्टाइलिश भी। सारा ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक लूज लोअर पैंट वियर की है। टॉप और बॉटम एक ही कलर का चुनने से उनकी हाइट लंबी नजर आ रही है। व्हाइट बेल्ट से उन्होंने लुक में एक्स फैक्टर जोड़ा है। साथ में व्हाइट कलर के स्नीकर्स पहने हैं, जो अच्छे से आउटफिट से मैच हो रहे हैं। कुल मिलाकर ब्लैक एंड व्हाइट का यह कम्बो शानदार है।

सनशाइन येलो में दिखें ब्राइट

अपने पार्टनर के साथ समुद्र को निहारने की तैयारी हो या फिर दिन में आप उससे मिलने जा रही हों। सारा का यह सनशाइन येलो स्टाइल आपको ब्राइट लुक देगा। सारा की यह कॉटन हॉल्टर नेक ड्रेस किसी भी डेट के लिए एक परफेक्ट आउटफिट हो सकती है। यह आपको गॉर्जियस, सिंपल और एलिगेंट लुक देगी। इसके साथ सारा ने पोनीटेल बनाई है। पीच मेकअप से उन्हें ग्लोइंग लुक मिल रहा है।

क्रोशिया टॉप विद जींस

क्रोशिया टॉप इन दिनों काफी ट्रेंड में है। सारा ने उसे ओवर साइज ब्लू जींस के साथ बहुत ही खूबसूरती से पेयर किया है। यह लुक किसी भी आउटिंग के लिए बेहतरीन है। सिंपल फुटवियर और हैंडबैग के साथ सारा ने इसे एक्सेसराइज किया। ओपन हेयर और सिंपल मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।

हैट्स ऑफ है इस लुक को

घूमने की शौकीन सारा तेंदुलकर अक्सर ट्रिप्स पर जाती रहती हैं। अपने ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान सारा ने एक से बढ़कर एक लुक अपनाएं। इन्हीं में से एक है सारा का यह लुक। इस ब्यूटिफुल मॉडल ने खाकी शॉर्ट स्कर्ट के साथ स्लीवलेस व्हाइट शर्ट वियर किया। अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए उन्होंने बड़ी से हैट वियर की। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं तो यह लुक अपना सकती हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...