चांदी की पायल को बस इस चीज से करें साफ, चमक उठेगी नई जैसी: Silver Anklet Cleaning Hacks
Silver Anklet Cleaning Hacks Credit: Istock

Silver Anklet Cleaning Hacks:  चांदी की ज्‍वेलरी पहनने में जितनी खूबसूरत और एलीगेंट लगती है उतनी ही सुरक्षित और इस्‍तेमाल करने में आसान होती है। इसे किसी भी स्‍टाइल की ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है। हालांकि चांदी की ज्‍वेलरी समय के साथ अपनी चमक खो देती है। खासकर सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल की जानी वाली पायल काली और दागदार नजर आने लगती है। माना जाता है कि हवा में मौजूद सल्‍फर और चांदी के मिलने से कैमिकल रिएक्‍शन होता है जिस वजह से चांदी धीरे-धीरे काली पड़ने लगती है। इसके अलावा कई बार चांदी हेयर स्‍प्रे, क्रीम, तेल और अन्‍य पदार्थों की वजह से भी अपनी चमक खो देती है। बार-बार काली पड़ जाने के कारण इसे हर बार ज्‍वेलर के पास ले जाकर साफ करवाना संभव नहीं होता। ऐसे में मात्र एक चम्‍मच चाय की पत्‍ती आपका काम आसान कर सकती है। चांदी की पायल का कालापन हटाने और चमक बढ़ाने के लिए प्रतिदिन यूज होने वाली चाय की पत्‍ती असरदार साबित हो सकती है। लेकिन इसका इस्‍तेमाल कैसे करना है चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read : जानिए क्या है सेकेंड हैंड स्मोकिंग, जिसका सबसे अधिक शिकार होती हैं महिलाएं

चाय की पत्‍ती से सफाई

Silver Anklet Cleaning Hacks
cleaning with tea leaves

सामग्री- 1 कप पानी,  आधा चम्‍मच चाय की पत्‍ती और आधा चम्‍मच वॉशिंग पाउडर

विधि- सबसे पहले एक छोटे बर्तन में एक कप पानी डालकर उबाल लें। फिर इसमें आधा चम्‍मच चाय की पत्‍ती डालें और लगभग 2-3 मिनट के लिए उबलने दें। जब पानी में उबाल आ जाए तो उसमें थोड़ा सा वॉशिंग पाउडर मिलाएं और झाग आने तक इंतजार करें। अब इसमें चांदी की पायल डालें और लगभग 2 मिनट तक लिक्विड को उबलने दें। फिर पायल को निकाल कर एक ब्रश की सहायता से रगड़कर साफ कर लें। पायल को पानी से साफ करें और पोंछकर सुखा लें। पायल के अलावा आप बिछिए और ब्रेसलेट भी इसी प्रकार साफ कर सकते हैं।

इन चीजों का भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल

Aluminium and Baking Soda
Aluminium and Baking Soda

एल्‍युमिनियम फॉयल और बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडे का इस्‍तेमाल कई चीजों को साफ करने के लिए किया जाता है। ये आपके किचन सिंक से लेकर कटलरी तक, हर चीज की सफाई के काम आता है। इसके साथ एल्‍युमीनियम फॉयल का उपयोग करके आप चांदी की ज्‍वेलरी और कटलरी की सफाई कर सकते हैं।

सामग्री- एल्‍युमीनियम फॉयल, बेकिंग सोडा और पानी

विधि- एक बड़े बेकिंग पैन को गैस पर रखें और उसकी सतह पर एल्‍युमीनियम फॉयल बिछा दें। फिर उसमें थोड़ा सा पानी और एक बड़ा चम्‍मच बेकिंग सोडा डालें। इस मिश्रण में चांदी की पायल और बिछिए डालें और कुछ देर के लिए उबलने दें। फिर एक चिमटे की मदद से पायल को बाहर निकाल लें और कपड़े से पोंछ लें।

हैंड सेनिटाइजर

चांदी की पायल, बिछिए और अंगूठी को साफ करने के लिए आप हैंड सेनिटाइजर का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

सामग्री- हैंड सेनिटाइजर और टिशू पेपर

विधि- चांदी की पायल को साफ करने के लिए सबसे पहले एक पतले टिशू पेपर पर हैंड सेनिटाइजर स्‍प्रे करें। पेपर को पूरी तरह से भीग जाने तक स्‍प्रे करें। फिर उसमें पायल करें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद पायलों को रगड़कर साफ करें। कुछ ही मिनटों में पायल नई जैसी चमकदार हो जाएगी। सेनिटाइजर का इस्‍तेमाल नग की चीजों पर न करें।