रोजाना नहाते समय करें यह काम तो चांदी की पायल कभी नहीं पड़ेगी काली : anklet cleaning hacks
आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताने जा रहे हैं जिन्हें आप नहाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आपकी चांदी की पायल बिल्कुल भी काली नहीं पड़ेगी।
Anklet Cleaning Hacks: सभी महिलाएं बहुत सारे आभूषण का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में महिलाओं को आभूषण से बहुत ज्यादा प्यार भी होता है। वह हमेशा ही अपने आभूषण को नया रखना चाहती हैं इसीलिए उसे साफ करने के लिए अलग-अलग तरीके भी खोजती रहती हैं, परंतु कई महिलाएं ऐसी होती है जिन्हें दिन भर के कामों से बिल्कुल भी फुर्सत नहीं मिलती है इसीलिए वह अपनी खास चीजों का ख्याल बिलकुल भी नहीं रख पाती है।
सबसे ज्यादा दिक्कत चांदी की पायल के साथ आती है। अधिकतर सभी महिलाएं चांदी की पायल रोज में जरूर पहनती है। रोज पानी लगने और धूल मिट्टी की वजह से पायल का रंग काला पड़ने लगता है। ऐसे में इसे साफ करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताने जा रहे हैं जिन्हें आप नहाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आपकी चांदी की पायल बिल्कुल भी काली नहीं पड़ेगी।
Also read: मंगलसूत्र की ये मॉडर्न डिजाइन्स इन दिनों हैं काफी ट्रेंड में, आप भी जानिए फैशन का नजरिया
इस तरीके का करें इस्तेमाल -1

- चांदी की पायल को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी ले अब इसमें एक चम्मच नमक को मिलाएं।
- जब पानी हल्का गर्म हो तब इसमें आप चांदी की पायल को 10 से 15 मिनट के लिए रख दे।
- इस दौरान आप अपना दूसरा काम कर सकते हैं तब तक आपकी चांदी की पायल पूरी तरह से साफ होने का काम करती है जो उस पर धूल मिट्टी के निशान लगे होते हैं वह ढीले हो जाते हैं।
- अब आप नहाते समय इसे टूथब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़े।
- अगर आप हफ्ते में एक बार ऐसा कर लेती है तो आपकी चांदी की पायल पूरी तरह से साफ हो जाती है।
इस तरीके का करें इस्तेमाल -2

- चांदी की पायल को अगर आप पानी में डालना भूल भी जाती है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप नहाते समय भी चांदी की पायल की सफाई कर सकते हैं।
- इसके लिए केवल आप किसी भी खराब टूथब्रश की मदद ले सकते हैं। उस पर हल्का डिटर्जेंट पाउडर लगाएं और इससे चांदी की पायल को साफ करें परंतु आपको ध्यान रखना है कि ब्रश ज्यादा तेज नहीं रगड़ना है।
- इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप ऐसा करते हैं तो अपनी चांदी की पायल पर जमा हुई गंदगी को पूरी तरीके से साफ कर सकते हैं।
इस तरीके का करें इस्तेमाल -3

- चांदी की पायल को साफ करने के लिए नहाने से कुछ देर पहले एक बर्तन में एक गिलास पानी गर्म करने के लिए रखें।
- अब इस पानी में आपको एक चम्मच चाय की पत्ती डालनी है और 10 मिनट के लिए उबालना है।
- जब पानी हल्का सा ठंडा हो जाए तब आप इसमें अपनी पायल को डाल दे और 10 मिनट के लिए रख दे।
- जब आप नहाने जाएं तब पायल को कपड़े से साफ कर ले।
- इस प्रक्रिया का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार किया जा सकता है।
इन तरीकों से आप अपनी चांदी की पायल को बिल्कुल साफ और सुथरा बना सकते हैं। अगर आप नहाने से पहले रोजाना एक बार अपनी चांदी की पायल को साफ कर लेते हैं तो वह कभी भी काली नहीं पड़ती है। यह बहुत ही आसान टिप्स होते हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
