कयामत से कयामत तक में नजर आ रहे ये कलाकार, दर्शकों के दिल में बनाई खास जगह: Qayamat se Qayamat Serial
Qayamat se Qayamat Serial

Qayamat se Qayamat Tak Serial: टेलीविजन एक ऐसी दुनिया है जहां पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए सबसे ज्यादा प्रोग्राम अवेलेबल रहते हैं। हर थोड़े समय में कोई ना कोई नया सीरियल आता रहता है। कुछ सीरियल दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं और कुछ ज्यादा समय नहीं चल पाते हैं। हालांकि कुछ शो तो ऐसे हैं जो सालों से चले आ रहे हैं और आज भी दर्शक इन पर वैसा ही प्रेम बरसाते हैं जैसा शुरुआत में बरसाते थे।

Also read: सीरियल ‘कयामत से कयामत तक’ में नज़र आएगी प्यार की कहानी: Upcoming Serial

29 जनवरी 2024 से कलर्स पर एक नया शो शुरू हुआ है। इस शो का नाम कयामत से कयामत तक है और इसमें लीड के तौर पर कई सारे मशहूर और नए कलाकारों को देखा जा रहा है। चलिए आपको इन किरदारों से रूबरू करवाते हैं। कुछ दिनों पहले शुरू हुआ यह शो इन दिनों दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। शो की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। कहानी के साथ-साथ इसके कलाकार भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।

करम राजपाल

इस शो में करम राजपाल को में किरदार के रूप में देखा जा रहा है। करम एक एक्टर और फोटोग्राफर है और उन्होंने साल 2011 में हमारी सास लीला से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह क्या हुआ तेरा वादा, सुवरीन गुग्गल, रक्षक जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं। उन्हें मेरे अंगने में, नामकरण और रंग जाऊं तेरे रंग में भी देखा गया है।

तृप्ति मिश्रा

तृप्ति मिश्रा इस सीरियल में लीड हीरोइन के किरदार में दिखाई दे रही हैं। साल 2019 में उन्होंने कलर्स के शो झांसी की रानी से अपना एक्टिंग करिए शुरू किया था। इसके बाद उन्हें शादी मुबारक, तेरा यार हूं मैं, पलकों की छांव में सीजन 2 जैसे सीरियल में देखा गया। अब वो अपने मुख्य किरदार से लोगों के बीच में जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं।

पंकज बेरी

टेलीविजन इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर पंकज बेरी को भी इस सीरियल में देखा जा रहा। पंकज सिर्फ टेलीविजन ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया में भी एक्टिव है। छोटे पर्दे पर उन्हें यहां में घर-घर खेली, क्राइम पेट्रोल, देवों के देव महादेव, मेरे साई, तेनाली रामा, ब्रिज के गोपाल, दिल दिया गल्लां जैसे सीरियल में देखा जा चुका है। इस सीरियल में वह एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

ज्योति गौबा

ज्योति एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है उन्हें टेलीविजन के साथ फिल्मों में काम करते हुए भी देखा गया है। उन्हें एक मुट्ठी आसमान, कवच, कसम तेरे प्यार की, एजेंट राघव, एक हसीना थी, पिया अलबेला, इमली, कथा अनकही जैसे सीरियल में मुख्य किरदार में देखा गया है। इस सीरियल में उनके मुख्य भूमिका रहने वाली है।

गौरव शर्मा

Qayamat se Qayamat Serial
gaurav sharma

गौरव शर्मा को भी इस सीरियल में मुख्य किरदार में देखा जाने वाला है। वह एक फेमस टेलीविजन एक्टर और मॉडल है और उन्होंने टेलीविजन के अलावा वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें स्टार प्लस के चर्चित जो दिया और बाती में देखा गया था इसके अलावा जमुनिया और शादी मुबारक जैसे शो में भी नजर आए हैं।

धन तेजस

कयामत से कयामत तक में चाइल्ड एक्टर धन तेजस को भी देखा जाने वाला है, जो एक टेलीविजन और फिल्मी एक्टर हैं। उन्हें कहीं चर्चा टीवी सीरियल में देखा जा चुका है जिसमें चंद्रगुप्त मौर्य, छोटी सरदारनी शामिल है। इसके अलावा वह लव जैक्सन और अतिथि कब आओगे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।