Contouring for Lips: आजकल हर महिला को मेकअप करना बहुत पसंद होता है. मेकअप करने के लिए महिलाएं ना जाने कितने प्रोडक्ट की खरीदारी करती हैं. कुछ महिलाओं को बहुत ज्यादा मेकअप पसंद होता है तो कुछ बस लिपस्टिक का उपयोग करती हैं. देखा जाता है कि ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से महिलाएं लिपस्टिक ढंग से अप्लाई नहीं कर पाती हैं. हम आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स बताते हैं जिनकी वजह से आप लिपस्टिक तो ढंग से लगा ही पाएंगी साथ ही अपने लिप्स को कंटूर भी दिखा पाएंगी.
लिप लाइनर

आप अपने लिप्स को नेचुरल रूप में ही रखना चाहती हैं तो सिर्फ लिपलाइनर का इस्तेमाल अच्छा रहेगा. आप अपने किसी भी पसंदीदा ब्रांड का लिप लाइनर इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्के हाथों से डार्क ब्राउन या फिर मरून रंग का लिप लाइनर इस्तेमाल करें.
ब्रॉन्जर

अगर आप लिप्स पर पाउटी इफेक्ट चाहती हैं तो ब्रॉन्जर को लिप्स के किनारों पर लगा लें. इसे लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन टोन से डार्क कलर का इस्तेमाल करें.
ओंब्रे इफेक्ट

अपने लिप्स को कंटूर दिखाने के लिए आप इसे ओंब्रे इफेक्ट दे सकती हैं. सबसे पहले अपने लिप्स के किनारों पर डार्क कलर की शेडिंग करें और उसके बाद बीच में लाइट कलर का इस्तेमाल करें. इसके बाद लिप्स को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें आप अपनी उंगलियों की टिप्स से ये आसानी से कर सकती हैं.